राजस्थान के राजस्व न्यायालय अब पूर्ववत कार्य करेंगे
डिजिटल डेस्क, जयपुर।। 23 अक्टूबर। राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर एवं राज्य के विविध स्तरीय अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में अब पूर्ववत कार्य आरंभ हो जाएगा। राजस्व मंडल निबंधक श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि कोविड-19 के द्वष्टिगत मंडल द्वारा पूर्व में जारी समस्त दिशा निर्देशों को प्रत्याहरित/अतिलंघित करते हुए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए अब पूर्व की भांति ही राजस्व मंडल में गठित समस्त बेंचों एवं राजस्थान राज्य में समस्त राजस्व न्यायालयों में पूर्व की भांति सभी प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। राजस्व मंडल सहित सभी अधिवक्ताओं से भी अपेक्षा की गई है कि वह प्रकरणों के निस्तारण एवं नियत तिथि पर अपेक्षित कार्रवाई संपादित करने में पूर्व की भांति अपना सहयोग प्रदान करेंगे। यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कोर्ट् के संचालन में सरकार के कोविड सुरक्षा संबंधी उपायों की पूर्ण पालना की जानी होगी। सभी कलक्टर्स को भी नवीन दिशा निर्दशानुसार राजस्व न्यायालयों का संचालन करने को कहा गया है।
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST