खेत में पलटा टै्रक्टर, दबकर बुर्जुग कृषक की मौत 

Reversed tractor in farm, bourgeois farmer dies after being suppressed
खेत में पलटा टै्रक्टर, दबकर बुर्जुग कृषक की मौत 
खेत में पलटा टै्रक्टर, दबकर बुर्जुग कृषक की मौत 

डिजिटल डेस्क कटनी । रीठी थाना क्षेत्र के हरद्वारा-देवरीकला के बीच ट्रैक्टर में दबकर रीठी निवासी सुखदेव प्रसाद खरे (62)  की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात नौ बजे की बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीठी के शिवनगर निवासी सुखदेव प्रसाद खरे गुरूवार को गृह ग्राम सैदा स्थित अपने निजी ट्रेक्टर से खेत की जुताई करने गये थे। जुताई करने के बाद रात लगभग 9 वापस रीठी लौट रहे थे तभी ग्राम पंचायत देवरीकला व हरद्वारा के बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की लाईट की चकाचौंध की वजह से सुखदेव ट्रेक्टर से नियंत्रण खो बैठे और ट्रेक्टर पुलिया के ऊपर छलांग लगाता हुआ खेत में जा कर पलट गया। जिसमें  सुखदेव दब गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और ट्रेक्टर मेें दबे बुजुर्ग को निकालकर रीठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चिकित्सको ने  मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को रीठी अस्पताल मे शव परीक्षण के बाद लाश परिजनो को सौंप मामले को विवेचना मे लिया है।

Created On :   11 July 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story