- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Rigging the auction amount - notice to 10 including six CMOs, case worth 9 crores
दैनिक भास्कर हिंदी: नीलामी की राशि में हेराफेरी - छह सीएमओ सहित 10 को नोटिस , मामला 9 करोड़ का

डिजिटल डेस्क उमरिया । उमरिया। उमरिया नगरपालिका में आईडीएसएमटी योजना की राशि उपयोग करने के मामले में 10 लोगों को नोटिस जारी हुई है। इनमे छह पूर्व सीएमओ सहित परिषद के चार कर्मचारी शामिल हैं। ये लोग वर्ष 2013 से फरवरी 2018 तक निर्वाचित परिषद के दौरान यहां पदस्थ रहे थे। तीन दिन में इनके जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई सुनिश्चित होगी। नीलामी में प्राप्त राशि 903.16 लाख रूपये मे से 690.81 लाख रूपये योजना मद के मूल खाते में जमा न होने की बात कही गई है। बहरहाल तीन दिन के भीतर सभी लोग अपना पक्ष स्पष्ट करेंगे। फिर मामले में कलेक्टर अपना अगला कदम उठाएंगे।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व इस मामले की लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू से जांच की अनुशंसा की जा चुकी है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार रिल्वाल्विंग फंड की राशि की जांच में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कंचन खट्टर के कार्यकाल के दौरान निकाय में पदस्थ रहे तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी क्रमश: शैलेंद्र सिंह चौहान, नारायण दुबे मूल पद सफाई निरीक्षक, जीएस बघेल, अनिल दुबे, डीएस परिहार एवं हेमेश्वरी पटले तथा तत्कालीन लेखापाल नरेंद्र कुमार पाण्डेय मूल पद सहायक ग्रेड 2, अनिल पुरी मूल पद सहायक ग्रेड- 3 एवं तत्कालीन कैसियर मनीष शाहा मूल पद सहायक राजस्व निरीक्षक एवं यादवेंद्र सिंह मूल पद सहायक ग्रेड- 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी संबंधितों से तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण चाहा गया है। जवाब प्राप्त होते ही कार्यवाही के लिए नगर पालिका के प्रशासन प्रस्ताव शासन को भेजेंगे।
ये है पूरा मामला
नगर पालिका की तरफ से कहा गया है कि आईडीएसएमटी योजना के अंतर्गत निर्मित दुकानों की हुई नीलामी हुई थी। 12 फरवरी 2013 से 2018 तक 136 से 140 दुकाने इनमे बस स्टैण्ड की 92, नये बस स्टंैड में 17 तथा स्टेडियम की तीन दुकाने शामिल हैं। इसी प्रकार संजय मार्केट सामुदायिक भवन के आगे पीछे तथा ल्याकत अली के घर के पास 24 दुकानो की नीलामी 5 फरवरी 2016 से 18 फरवरी 2017 तक की गई जिसमें 3 करोड़ 21 लाख 7 हजार संजय मार्केट नाम से पृथक खाता खोलकर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में जमा किए गए। इसी प्रकार पुराने बस स्टैण्ड में निर्मित 92 दुकानों की नीलामी से प्राप्त राशि 9 करोड़ 3 लाख 16 हजार प्राप्त हुए थे, जिसमें 2 करोड़ 12 लाख 34 हजार 382 मात्र ही योजना मद के संधारित खाता एसबीआई मार्केट एरिया उमरिया शाखा में जमा हुए थे। शेष राशि 6 करोड 90 लाख 81 हजार 618 निकाय की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए समय समय पर निकाय के विभिन्न बैकों में संचालित निकाय निधि खातों में जमा कराई गई। इसे अनियमितता की श्रेणी में रखते हुए नगर पालिका अधिकारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ईओडब्ल्यू तथा लोकायुक्त जांच करने की अनुशंसा की थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आधी रात को एडीजे के घर घुसे लुटेरे - मारपीट कर की लूटपाट , पुलिस कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: यात्रियों से भरा ऑटो पलटा, सड़क पर गिरी 2 महिलाओं को ट्रक ने कुचला...मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमी ही निकला नवविवाहिता का हत्यारा, चंदिया पुलिस ने किया खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंक से रुपए निकालकर शादी में जा रहा था शिक्षक, रास्ते में बाइक सवारों ने लूट लिए
दैनिक भास्कर हिंदी: दीवार फांदकर घर में घुसा तेंदुआ - सात बकरियों का किया शिकार