- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपी में नदी जागरुकता अभियान 1...
एमपी में नदी जागरुकता अभियान 1 सितम्बर से
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूरे भारत वर्ष में नदी अभियान का शुभारंभ 1 सितम्बर को किया जायेगा। अभियान के तहत एमपी राज्य में स्थित नदियों के संरक्षण, स्वच्छता और नदी जल प्रदूषण बचाव के उपाय और हरियाली के संबंध में प्रदेश के आम नागरिकों में जागरुकता लाये जाने के संबंध में एक अभियान चलाये जाने के लिये, प्रदेश के शासकीय/अशासकीय उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
ये ताजा निर्देश बुधवार को राज्य शासन ने सभी यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों, शासकीय और अशासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजे हैं। निर्देश में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को ऐसे पोस्टर और बेनर हाथ में लेकर या टी शर्ट पहनकर कॉलेजों में या अपने घर के बाहर किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़े होना होगा। प्रत्येक स्टूडेंट के बीच 50 फुट की दूरी हो ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रफल में फैलकर शांतिप्रिय ढंग से जागरुकता अभियान पूर्ण हो सके। इसके अलावा सभी स्टूडेंट एकत्रित हो कर दस-पन्द्रह मिनट का सत्र रखें, जिसमें प्राचार्य/शिक्षक/स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि आडियो/वीडियो/स्क्रिप्ट की सहायता से चर्चा करें। "देश की जीवन दायिनी नदियों को बचायें" विषय पर लेखन/ड्राईंग प्रतियोगिता/कविता प्रतियोगिता आयोजित की जायें।
Created On :   31 Aug 2017 12:05 AM IST