कागजों से जमीन में नहीं उतर पा रही मुख्य सड़क

road construction is not visible in real it is only in papers
कागजों से जमीन में नहीं उतर पा रही मुख्य सड़क
कागजों से जमीन में नहीं उतर पा रही मुख्य सड़क

डिजिटल डेस्क उमरिया । चंदिया में बहुप्रतीक्षित सड़क अस्पताल चौराहा से मनभरन चौक सड़क निर्माण जल्द शुरू होते नहीं दिख रहा है। एक बार फिर टेण्डर प्रक्रिया प्रकाशन के बाद पीडब्ल्यूडी की सड़क के चलते काम अटक चुका है। अब नये सिरे से परिषद की स्वीकृति पर संशोधित सड़क शासन स्तर से हरी झण्डी उपरांत बनाई जायेगी। हालांकि निर्माण के पहले जल्द ही मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने जा रही है।
शहर का मुख्य मार्ग अस्पताल आने जाने वाले लोगों के अलावा प्रमुख बाजार का क्षेत्र है। अतिक्रमण के चलते एक चार पहिया वाहन गुजरने पर जाम लग जाता है। एक साथ दो वाहन आमने-सामने आवागमन नहीं कर पाते। हाल ही में हुये टेण्डर के अनुसार तकरीबन डेढ़ किमी. लंबाई की सड़क एवं 8.50 मीटर चौड़ाई बताई जा रही है।
पहले हटेगा अतिक्रमण
नगर विकास को दृष्टिगत रखते हुए सड़क की चौड़ाई तकरीबन 8.50 मीटर बताई जा रही है। सड़क निर्माण में देरी का कारण भी यही बताया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो हफ्तेभर पहले नजूल अमले को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। प्रस्ताव के मुताबिक सड़क के दोनों ओर पहले से काबिज अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। बताया जाता है दोनो ओर तकरीबन 50 से अधिक मकान अतिक्रमण की जद में है।
गड्ढो में तब्दील हुई सड़क
मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से सड़क निर्माण की आधारशिला स्वयं मुख्यमंत्री व प्रभारी ने रखी थी। लोगों की अड़ंगेबाजी के चलते कागजी कार्रवाई का प्लान जमीन पर उतर नहीं पाया और वर्तमान में सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। अंधेरे में प्रसूता वाहनों से लेकर राहगीरों को खासी मुसीबत होती है। रही सही कसर घरों से निकलने वाला निष्काषित गंदा पानी सड़क में बहते हुए आये दिन स्कूली बच्चों के ड्रेस को खराब करता है। गिरकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
इनका कहना है
नये सिरे से सड़क का प्रस्ताव परिषद से पास करवाकर शासन स्तर से मंजूरी के लिए भेजा जायेगा।
सुश्री रीना सिंह राठौर, सीएमओ नपा चंदिया।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उक्त मार्ग में जल्द ही अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई होगी। पुराने नक्शे के अनुसार सड़क के दोनों ओर बेजा कब्जा हटाया जायेगा।
भागीरथी लहरे, तहसीलदार चंदिया

 

Created On :   23 Jan 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story