- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- लुटेरे एक लाख के कंगन लेकर फरार ,...
लुटेरे एक लाख के कंगन लेकर फरार , पुलिस चौकी से सामने दिन-दहाडे़ वृद्धा से लूट
भास्कर न्यूज, कटनी। शहर में लूट, चोरी एवं ठगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक सप्ताह पहले ही ठगी की दो घटनाओं के आरोपी पकड़े भी नहीं गए थे कि गुरुवार को दिन दहाड़े एक वृद्धा से सोना-चांदी के जेवरातों की ठगी को अंजाम दे दिया गया। लुटेरे महिला का मोबाइल भी ले गए। इस मामले में भी पुलिस सीसीटीवी के फुटेज ही खंगाल रही है। पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूर गुरुवार दोपहर दो अज्ञात लड़कों ने दोपहर एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर साढ़े तीन तोला के सोने के कंगन और दो मोबाइल पार दिए। सोने के कंगन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
बैंक से निकलते ही किया पीछा
जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती निवासी राधादेवी शिवहरे गुरुवार दोपहर करीब 11.30 बजे अपनी नातिन श्रुति शिवहरे के साथ खिरहनी ब्रिज के नीचे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुड़वारा शाखा में पेंशन लेने के लिए आई थीं। बताया जाता है कि महिला के पति नगर निगम में नौकरी करते थे। महिला को 6 हजार रुपए मासिक परिवार पेंशन मिलती है। लुटेरों ने महिला के बैंक से बाहर निकलते ही पीछा किया। महिला पेंशन लेने के बाद जैसे ही वह अपनी नातिन के साथ बैंक से बाहर निकली, उसी समय दो युवक वहां पहुंचे और जान-पहचान बताकर बुजुर्ग महिला से बातचीत शुरू की।
रूमाल में जेवर रखवाए, डोसा खाया और भाग गए
युवकों ने महिला से कहा कि अपने जेवरात इस रूमाल में रख दो। युवकों के झांसे में आकर महिला ने साढ़े तीन तोला की दो सोने की चूड़ियां और चांदी के अन्य जेवरात इस रूमाल में रख दिए। युवकों ने किसी प्रकार का संदेह न हो, इसके लिए एक युवक ने अपनी सोने की चैन भी रूमाल में रख दी। बताया जाता है कि इसके बाद युवक बुजुर्ग महिला के साथ सुभाष चौक आए और यहां पर स्थित फूड आईसलेंड में डोसा खाया। डोसा खाने के बाद दोनों युवक यहां से भाग गए। बुजुर्ग महिला ने काफी देर तक युवकों का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए तब राधादेवी शिवहरे अपनी नातिन के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
Created On :   9 Aug 2018 5:06 PM IST