स्वच्छता टीम द्वारा सब्जी मार्केट व व्यावसायियो को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग ना करने दी समझाइश!

Sanitation team advised the vegetable market and businessmen not to use plastic and polythene!
स्वच्छता टीम द्वारा सब्जी मार्केट व व्यावसायियो को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग ना करने दी समझाइश!
स्वच्छता टीम द्वारा सब्जी मार्केट व व्यावसायियो को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग ना करने दी समझाइश!

डिजिटल डेस्क | दमोह कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में पेपर बैग, थैला का उपयोग करने हेतु आज स्वच्छता टीम द्वारा सब्जी मार्केट व व्यावसायिक क्षेत्र मे जा कर समझाइश दी गई की प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग ना करे, ना ही करने दे। साथ ही स्टिकर भी चिपकाए गए ताकि कोई भी ग्राहक आए तो देख सके।

झोला , बैग, पेपर बैग का उपयोग ही करे और दुकानदारों को यह भी बताया गया की प्लास्टिक पॉलिथीन से कितनी हानिया होती है और प्लास्टिक पॉलिथीन न सड़ता है, न गलता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है।

इस हेतु संदेश दिया गया की सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल प्रतिबंधित पोलीथिन की जगह कपडे या पेपर बैग एवं स्टील काच के बरतान का उपयोग करे एवं पर्यावरण को सुरक्षीत रखे।

Created On :   21 July 2021 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story