- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शोषण से बिफरे अस्पताल के सफाई...
शोषण से बिफरे अस्पताल के सफाई कर्मचारी
चार माह पहले श्रम विभाग ने दी थी हिदायत, कांट्रेक्ट एजेंसी और प्रबंधन बेपरवाह
डिजिटल डेस्क कटनी । जिला अस्पताल में सफाई कार्य का कार्य करने वाले कर्मचारियों ने कलेक्टर दर से पारिश्रमिक का नियमित भुगतान की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और कामबंद करने की चेतावनी दी। सफाई कर्मियों के प्रदर्शन से दो घंटे तक सफाई नहीं हो पाई थी। कर्मियों का कहना है कि जिम्मेदारों द्वारा आउटसोर्स एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी सर्विस इंदौर के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने से उनकी वेतन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय में पत्र देकर कर्मियों ने समस्या निराकरण न होने पर आंदोलन की बात कही है।
हर कर्मचारी को दो हजार की चपत-
अस्पताल में तीन शिफ्टों में मेटरनिटी वार्ड, ओपीडी, बर्न वार्ड, आईसोलेशन, ओटी एवं सभी जांच कक्षों की सफाई कार्य के लिए 22 पुरुष एवं 24 महिला सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। इन्हें पांच हजार रुपए प्रतिमाह वेतन कांट्रेक्ट कंपनी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। पीएफ की राशि की कटौती करने के बाद भी खाता नंबर उपलब्ध नहीं किया गया है। यही हाल कम्प्यूटर ऑपरेटरों एवं सुरक्षा कर्मियों का भी है। सभी को कम वेतन देकर कांट्रेक्ट एजेंसियां हर माह कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। मप्र. सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, जटाशंकर करोसिया, भगवान सिंह, राजा, नवीन एवं अन्य ने बताया कि एक सितंबर से आउटसोर्स एजेंसी द्वारा कलेक्टर दर पर वेतन देने के साथ पीएफ राशि जमा करने की बात कही गई थी। सफाई कर्मचारियों को पांच हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। दो माह पूर्व कर्मचारियों की सूचना पर श्रम विभाग ने सफाई कर्मियों, सिक्योरिटी गार्ड एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को शासन द्वारा निर्धारित दर से वेतन देने की कांटे्रक्ट एजेंसी को हिदायत दी थी।
इनका कहना है
- अस्पताल में कार्यरत प्राईवेट सफाई कर्मचारियों के वेतन संबंधी मामले में सभी से पूछताछ करने के बाद पूर्व में विस्तृत रिपोर्ट विभाग को दी जा चुकी है। आगामी निर्देशानुसार कार्रवाई होगी। कर्मचारियों की समस्या पर स्वास्थ्य विभाग को कांट्रेक्ट एजेंसियों से नियम पालन के लिए संपर्क करना चाहिए।
-संकित कुमार पहाड़े, श्रम निरीक्षक
- कर्मचारियों द्वारा वेतन संबंधी परेशानी की शिकायत दी गई है। इस संबंध में आउटसोर्स एजेंसी धारकों से संपर्क किया जाएगा। समस्या निराकरण के लिए दोनों पक्षों से जानकारी ली जा रही है।
डॉ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन
Created On :   6 Feb 2020 3:03 PM IST