संजय गांधी थर्मल पावर हाउस : 17 दिन बाद लाइटअप हुई पांचवी यूनिट

sanjay gandhi thermal power house fifth unit start after 17 day
संजय गांधी थर्मल पावर हाउस : 17 दिन बाद लाइटअप हुई पांचवी यूनिट
संजय गांधी थर्मल पावर हाउस : 17 दिन बाद लाइटअप हुई पांचवी यूनिट

डिजिटल डेस्क उमरिया । चार करोड़ की चपत लगाने के बाद संजय गांधी थर्मल पावर हाउस में बंद पड़ी पांचवी यूनिट 17 दिन बाद दोबारा प्रारंभ हुई। सोमवार दोपहर आयल रिफिल करते हुए युनिट की टेस्टिंग कामयाब हुई और आज उत्पादन शुरू हो गया । भोपाल से तकनीकी विशेषज्ञों ने आयल प्रेशर में खराबी के चलते फाल्ट होना बताया है।
सोमवार को 1340 मेगावाट थर्मल पावर हाउस की 500 मेगावाट की नई यूनिट दोबारा उत्पादन के लिए तैयार हुई। भोपाल से आई सुधार टीम की देखरेख में एक दिन पहले मुंबई से आये आयल को यूनिट की टरबाइन में रिफिल किया गया। दोपहर ढाई बजे से यूनिट की जांच परख कर उत्पादन प्रारंभ हुआ। चार बजे तक यूनिट 100 मेगावाट फिर शाम तक फुल लोड के करीब पहुंच गई। यह देख एमपीईबी ने अपनी ओके रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट पर नहीं बरती सावधानी
बताया जाता है यूनिट में खराबी का सिलसिला 20 दिसंबर से शुरू हुआ था। फिर 21 को पूर्णत: ठप हो गई। भोपाल से विशेषज्ञों की टीम भी आई। फाल्ट ढूढ़ंने में ही काफी दिक्कत हुई फिर आनन-फानन में आयल बदलने पर सहमति बनी। हालांकि इसके पहले 30 साल पहले निर्मित 210 की चार अन्य यूनिट में अभी तक पुराना आयल काम कर रहा है। महज छह वर्ष पहले बनी पांचवी यूनिट में आयल बदलाव भी रखरखाव को लेकर गड़बड़ी की तरफ इशारा कर रहा है। बता दें कि मई-जून में बीएचईएल की टीम ने आयल प्रेशर में जांच की सलाह दी थी, लेकिन प्रबंधन ने इसे दरकिनार कर दिया था।भोपाल से तकनीकी विशेषज्ञों ने आयल प्रेशर में खराबी के चलते फाल्ट होना बताया है।
इनका कहना है
मई-जून में हमने टेस्ट करवाया था जिसमें बी एच ई एल का रिकमंडेशन था कि यह आयल प्रेसर नहीं बन सकता जिसे चेंज किया गया है इसमें किसी की गलती नहीं मानी जा सकती ।
एपी भैरवे, सीएमडी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड।

 

Created On :   9 Jan 2018 4:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story