गबन करने वाले सरपंच जेल जाएंगे: सीईओ के पत्र पर पुलिस ने शुरू की जांच

sarpanch will sent jail
गबन करने वाले सरपंच जेल जाएंगे: सीईओ के पत्र पर पुलिस ने शुरू की जांच
गबन करने वाले सरपंच जेल जाएंगे: सीईओ के पत्र पर पुलिस ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क कटनी। जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी में सरपंच और रोजगार सहायक द्वारा साढ़े 8 लाख की सरकारी रकम का गबन करने के आरोप में जनपद सीईओ गणेश पांडे ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की है। माधवनगर पुलिस ने सीईओ के प्रतिवेदन पर दोषियों के खिलाफ जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। टीआई माधवनगर मंजीत सिंह ने बताया कि जनपद के जांच अधिकारी और दस्तावेजों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों के बयान रिकार्ड करने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गबन से संबंधित दस्तावेजों की भी जनपद से मांग की गई है।
योजनाओं की आड़ में किया गोलमाल
ग्राम पंचायत पहाड़ी में योजनाओं की आड़ में हितग्राहियों के खाते से राशि आहरित कर सरपंच और रोजगार सहायक ने सरकारी रकम पर गोलमाल किया है। सीईओ के दावे के मुताबिक दोषियों द्वारा ऑफलाइन सरकारी रकम का आहरण किया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि पंचायत द्वारा राशि का आहरण कर 8 लाख 52 हजार 300 रूपए की वित्तीय अनियमितता की गई। इतना ही नहीं सरकारी रकम का गबन करने से ही कई मदों में ट्रांजक्शन किया गया है। ईपीओ नंबरों की जांच में 39 लाख 31 हजार आहरित होने की जानकारी भी सामने आई है। जबकि ग्राम पंचायत से निर्माण कार्य के लिए कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है। आरोप है कि कार्य के मूल्यांकन और स्टीमेट बगैर कागजों में निर्माण कार्य कर सरकारी रकम का बंदरबांट किया गया है।
गर्दन फंसते ही बदले सुर
सीईओ की जांच में साढ़े 8 लाख के सरकारी रकम के गबन का आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सरपंच और रोजगार के सुर बदलने लगे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि भुगतान सरपंच और रोजगार के हस्ताक्षर से सरकारी रकम का भुगतान हुआ है। जांच में सरपंच और रोजगार सहायक पेमेंट बाउचर में हस्ताक्षर से किनारा काट रहे हैं।
इनका कहना
ग्राम पंचायत पहाड़ी में साढ़े 8 लाख रूपए की सरकारी रकम के गबन पर एफआईआर दर्ज किये जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। ईपीओ से ऑफलाइन भुगतान कर रकम आहरित की गई है। -
 गणेश पांडे सीईओ जनपद कटनी
सीईओ द्वारा सरपंच और रोजगार सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के प्रतिवेदन पर जांच कराई जा रही है। जांच एजेंसी के अधिकारियों के बयान रिकार्ड और दस्तावेज एकत्रित करने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मंजीत सिंह थाना प्रभारी माधवनगर

Created On :   20 Sept 2017 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story