- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, स्थिति...
आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, स्थिति पूरी तरह सामान्य
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सोमवार 11 नवम्बर (आज) जिले में सभी स्कूल एवं कॉलेज खुले रहेंगे और अध्यापन कार्य भी होगा । कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य है । प्रशासन द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय भी सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगें। जिले में एहतियात के तौर पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगें ।
कलेक्टर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारों को कानून व्यवस्था पर नजर अपने-अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिये हैं । श्री यादव ने इन अधिकारियों को प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी है । उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने और आतिशबाजी पर लगाई गई पाबंदी का भी सख्ती से पालन कराया जाये और किसी भी स्थान या दुकानों पर पांच अथवा पांच से अधिक व्यक्ति खड़े दिखाई दें तो आईपीसी की धारा 188 के दण्डात्मक कार्यवाही की जाये । कलेक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये लगातार आम लोगों को अवगत कराते रहने के निर्देश भी दिए हैं ।
Created On :   10 Nov 2019 9:33 PM IST