उमरिया : कहीं स्कूलों में शिक्षक नहीं तो कहीं नहीं बंटता मध्यान्ह भोजन

School condition very bad  in Umaria,Kids do not get midday meal
उमरिया : कहीं स्कूलों में शिक्षक नहीं तो कहीं नहीं बंटता मध्यान्ह भोजन
उमरिया : कहीं स्कूलों में शिक्षक नहीं तो कहीं नहीं बंटता मध्यान्ह भोजन

डिजिटल डेस्क,उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। कहीं शिक्षक नहीं हैं तो कहीं जो शिक्षक हैं वो स्कूल नहीं जाते हैं। यही हाल मिड-डे मील का है समूह न ही सही मात्रा में भोजन बांट रहे हैं और न ही मैन्यू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है । यह सब उजागर हुआ है कलेक्टर के औचक निरीक्षण में। कलेक्टर की लगातार सख्ती के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटती नहीं दिख रही हैं। 

दरअसल कलेक्टर के औचक निरीक्षण में करकेली विकासखण्ड क्षेत्रों में अव्यवस्थाएं देखने को मिली। ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक हाजिरी लगाकर औपचारिकता निभा रहे हैं। स्कूलों में मिड-डे मील व्यवस्था भी चरमरा चुकी है। कलेक्टर ने चार अनुपस्थित शिक्षकों को शोकाज के निर्देश जारी कर लापरवाह समूह को हटाने का फरमाना सुनाया है। कलेक्टर माल सिंह ने करकेली विकासखण्ड के लगभग एक दर्जन संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इनमें प्राथमिक माध्यमिक शाला छांदा, बंधवाटोला, किशनपुरा, कल्दा, महोबादादर, कलोरी, बिछिया, चंगेरा शामिल हैं। विद्यालयों के अलावा कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत आदि का भी निरीक्षण किया। कई गांव की उचित मूल्य की दुकान में उपभोक्ताओं को राशन के लिए निर्धारित तिथि को भुगतान न होने की जानकारी सामने आई।

सुनिश्चित करें व्यवस्थाएं
माध्यमिक शाला कल्दा में ग्रामीणों ने शिक्षक नहीं आने से छात्रावास में सुविधाएं अस्त-व्यस्त होने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है कि अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छात्रावास की संपूर्ण व्यवस्थाएं मापदण्ड के अनुरूप कराएं। इस दौरान बिछिया के ग्रामीणों ने बिजली नहीं रहने तथा पीने के पानी की कठिनाई के बारे में कलेक्टर को बताया। शिकायत पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को निर्देशित किया है कि वे स्वयं जांच कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

24 दिन में तीन दिन बंटा मध्यान्ह भोजन
प्राथमिक शाला महोबादादर में शैक्षणिक स्तर कम पाए जाने पर शिक्षकों को चेताया है कि अभी से पढ़ाई पर विशेष जोर दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। कलोरी में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने और अगस्त माह में अब तक मात्र चार दिन मध्यान्ह भोजन का वितरण करने पर गोंडवाना स्व सहायता समूह पडेरा को तत्काल हटाकर नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन वितरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। 
 

Created On :   26 Aug 2017 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story