- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- स्वास्थ्य केंद्र में मौत मामला :...
स्वास्थ्य केंद्र में मौत मामला : एएनएम की सेवा समाप्त, डॉक्टर पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले के इंदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जच्चा-बच्चा की मौत मामले में सीएमएचओ व एसडीएम मानपुर की जांच में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। गुरुवार रात हुई घटना में जांच प्रतिवेदन के आधार पर संविदा एएनएम गीता सिंह की सेवा समाप्त तथा डॉक्टर रविशंकर गौतम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। यही नहीं जांच के दौरान जननी वाहन के खराब मेंटनेंस की खामी भी उजागर हुई। घटना की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जननी वाहन भी नहीं था। खराबी के चलते उमरिया लाया गया था। इसलिए परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने पर मरीज को बाहर ले जाने में देरी हुई। नतीजा मृत बच्चे के बाद प्रसूता भी दुनिया से चल बसी।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदवार में गत दिवस इटमा निवासी श्रीमती फूलबाई वासदेव की नवजात शिशु सहित मौत हो गई थी। मृतिका को प्रसव उपरांत ब्लीडिंग की शिकायत के चलते नहीं बचाया जा सका था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच के लिए भेजा। जांच प्रतिवेदन उपरांत यह कार्रवाई हुई। मानपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को जांच कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जच्चा-बच्चा की मौत के मामला में लापरवाही पर एएनएम की सेवा समाप्त, डॉक्टर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
जारी किये सख्त निर्देश
कलेक्टर माल सिंह ने सभी लापरवाह डॉक्टर व कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है जिले में अन्य प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यदि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डाक्टर एवं स्टाफ अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए पदस्थ होते है, उन्हें अपने परिवार के सदस्य के रूप में सेवा भाव के साथ डियूटी करनी है। अपने हंसमुख स्वाभाव से उनके दुख दर्द बांटने चाहिए, लेकिन कतिपय डाक्टर्स एवं कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भांति नही करते जो मरीजों के साथ भारी अन्याय है।
Created On :   1 Jan 2018 1:41 PM IST