चौकीदारों ने क्यों चाही इच्छा मृत्यु, सीमेंट फैक्ट्री के डॉयरेक्टर जवाब दें, एसडीएम ने लिखा पत्र

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 चौकीदारों ने क्यों चाही इच्छा मृत्यु, सीमेंट फैक्ट्री के डॉयरेक्टर जवाब दें, एसडीएम ने लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, कटनी। कैमारे के सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी से बाहर निकाले गए चौकीदारों के द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने पर एसडीएम ने प्लांट के डॉयरेक्टर को लापरवाही पर पत्र लिखा है। एसीसी लिमिटेड कैमोर प्लांट के डॉयरेक्टर सुमित चड्डा को प्रशासन ने कहा है कि गार्डों के आरोपों का संबंधितजनों से सम्पर्क स्थापित करते हुए नियमानुसार समस्याओं का निराकरण करें। जिससे कैमारे क्षेत्र में कानून की व्यवस्था न बिगड़ने पाए। प्लांट के सामने सुरक्षा गार्ड अनशन पर बैठे रहे।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं डॉयरेक्टर को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में की गई कार्यवाही को लेकर प्रशासन को अवगत कराएं। इस मामले में किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस संबंध में एसडीएम को भी पत्र भेजकर चौकीदारों ने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी, जिसमें सुरक्षा कर्मियों ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही बेरोजगारी और भूखमरी से ग्रस्ति होने की स्थिति में इच्छा मृत्यु की अनुमति हेतु पत्र भी प्रस्तुत किया है।

अभी भी जारी है प्रदर्शन
प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा सार्थक कार्यवाही नहीं किए जाने से गर्मी में चौकीदार धरना-प्रदर्शन में बैठे हुए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि आठ जगह पर उनसे बारह घंटें काम करने का सुरक्षा एजेंसी ने दवाब बनाया। सुरक्षा कर्मी जब एजेंसी की शर्तें नहीं मानें, तो उन्हें कार्य से बाहर निकाल दिया गया। दस वर्ष तक सेवा करने के बाद अब चौकीदार उस रास्ते पर आ गए हैं। जहां पर आर्थिक समस्या के चलते वे अपने परिवार को पेट भी ठीक तरह से नहीं भर पा रहे हैं। प्लांट के सामने सुरक्षा गार्ड अनशन पर बैठे रहे।

इनका कहना है
समस्या को लेकर प्लांट के डॉयरेक्टर को पत्र लिखा गया है। प्रशासन और प्रबंधन के बीच बैठक कर सुरक्षा गार्डों की जो समस्या है, उसमें सार्थक हल करने का प्रयास किया जा रहा है।इस मामले में किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
-प्रिया चंद्रावत, एसडीएम वि.गढ़

Created On :   13 April 2019 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story