जीवित व्यक्ति को सचिव ने दिया डेथ सर्टिफिकेट, बीमा क्लेम की दी राशि

Secretary gives death certificate, insurance claim amount to living person
जीवित व्यक्ति को सचिव ने दिया डेथ सर्टिफिकेट, बीमा क्लेम की दी राशि
जीवित व्यक्ति को सचिव ने दिया डेथ सर्टिफिकेट, बीमा क्लेम की दी राशि

डिजिटल डेस्क कटनी । बीमा के रुपए में कमीशन का लालच सचिव को इस तरह से भाया कि उसने स्वर्ग लोक कांड करते हुए जीवित व्यक्ति को कागजों में मृत बताकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया और व्यक्ति के पत्नी को क्लेम का भी भुगतान करा दिया। मामला जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत तखला में तत्कालीन सचिव छोटेलाल यादव के कारनामे का है। एक वर्ष पहले सचिव के कई घोटालों की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी। जांच में चारो बिन्दुओं में सचिव की गड़बड़ी जांच अधिकारियों ने पाई। सीसी सडक़ और नाली बनाने के नाम पर करीब 7 लाख रुपए सचिव ने पानी में बहा दिए। कहीं पर मूल्यांकन से अधिक राशि निकाली गई तो कहीं पर व्यर्थ में ही शासन की राशि का दुरुपयोग करते हुए सचिव ने सीसी सडक़ बना दिया। भ्रष्टाचार उजागर होने पर वर्तमान बण्डा सचिव छोटेलाल यादव को निलंबित करते हुए कटनी अटैच कर दिया गया है।
यहां पर की गड़बड़ी
सचिव ने सबसे अधिक गड़बड़ी निर्माण कार्यों में की। आवास मोहल्ला में सीसी रोड और नाली निर्माण में मूल्यांकन से 2 लाख 46 हजार 360 रुपए अधिक राशि आहरण सचिव ने कर लिया। इस सडक़ में गुणवत्ता को भी दरकिनार किया गया। इसके साथ सुदूस सडक़ निर्माण टिकरिया से भिलाई टोला में 4.56 लाख रुपए औचित्यहीन खर्च किया गया। प्राथमिक शाला से मंदिर तक बनाई गई सीसी सडक़ में भी अनियमितता बरती।
जारी कर दिया प्रमाण पत्र
तखला पंचायत में जो व्यक्ति जीवित रहा। उसे भी सचिव ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। शिकायत के बाद जब श्याम लाल बर्मन की पतासाजी अधिकारियों ने की तो वह जीवित मिला। इस मामले में सचिव ने मोहनलाल की पत्नी को बीमा क्लेम के रुप में भी तीस हजार रुपए भी दिला दिया। जांच अफसरों को ग्रामीणों ने बताया था कि अरसे से सचिव यहां पर मनमानी कर रहा है।
 

Created On :   6 Aug 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story