ऑरेंज सिटी के इस खास प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रहे हैं ब्रिटेन सचिव

Secretary (Investment) of United Kingdom, will be on a day-long visit to Nagpur
ऑरेंज सिटी के इस खास प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रहे हैं ब्रिटेन सचिव
ऑरेंज सिटी के इस खास प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रहे हैं ब्रिटेन सचिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनाइटेड किंगडम के पहले सचिव (निवेश) विलियम हॉपकिन्सन ऑरेंज सिटी आ रहे हैं। उनका अना बेहद खास है। वे उपराजधानी में निवेश के अवसरों का पता लगाएंगे। वे अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान यहां व्यापार की संभावनाओं को समझेंगे। सूत्रों के मुताबिक, विलियम हॉपकिन्सन की यात्रा व्यवसाईयों, उद्यमियों और पेशेवरों द्वारा गठित धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई। जिसमें वे लोग शामिल हैं, जो नागपुर के मूल निवासी हैं, लेकिन फिल्हाल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बस चुके हैं।

यूके के उद्योगपतियों और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हॉपकिन्सन शामिल होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल टाटा के साथ निर्मित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के चल रहे काम का जायजा लेंगे। जिसके लिए दल मिहान का दौरा करेगा। इंडो-यूके हेल्थ पॉलिसी संधि के तहत एयरोनॉटिकल लिमिटेड (टीएएल), मिहान अधिकारी व्यवसाय की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं और सुविधाओं के बारे में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देंगे। विलियम हॉपकिन्सन का आना यहां व्यापारिक गतिविधियों को गति देगा।

Created On :   29 Jun 2018 12:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story