- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अमानक बीज पाये जाने पर दो संस्थानों...
अमानक बीज पाये जाने पर दो संस्थानों का बीज विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित -
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी जिले में दो संस्थानों को प्रदाय किया गया बीज विक्रय प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों ही संस्थानों से लिये गये फसल बीज नमूने प्रयोगशाला जांच में आमनक पाये गये हैं। जिस पर बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 15 के अन्तर्गत संबंधित बीज विक्रेता संस्थानों को प्रदाय प्राधिकार पत्र निलंबन के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिन संस्थानों के बीज विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित किये गये हैं, उनमें बड़वारा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम मझगवां में मेसर्स राखी बीज भण्डज्ञर (प्रो. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय) को प्रदाय विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया है। मेसर्स राखी बीज भण्डार से गेहूं बीज नमूना किस्म जीडब्ल्यू-322 बीज उत्पादक राधिका सीड्स इन्दौर प्रयोग शाला जांच में अमानक स्तर पर पाया गया है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम कांटी में मेसर्स गुप्ता खाद बीज भण्डार (प्रो. राकेश गुप्ता) को प्रदाय विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया है। मेसर्स गुप्ता खाद बीज भण्डार से गेहूं बीज नमूना किस्म जीडब्ल्यू-273 बीज उत्पादक संस्था प्रगति सीड्स निवाड़ी जिला टीकमगढ़ प्रयोग शाला जांच में अमानक स्तर पर पाया गया है। जिस पर दोनों ही संबंधित संस्थाओं को प्रदाय बीज विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिये गये हैं।
Created On :   31 Dec 2020 4:14 PM IST