आकाशीय बिजली की चपेट में आए सात श्रमिक, चार की मौके पर मौत

Seven workers hit by lightning, four died on the spot
आकाशीय बिजली की चपेट में आए सात श्रमिक, चार की मौके पर मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आए सात श्रमिक, चार की मौके पर मौत


डिजिटल डेस्क उमरिया/करकेली। उजान करकेली निवासी सात श्रमिकों के लिए रविवार को अचानक मौसम परिवर्तन काल साबित हुआ। जिला मुख्यालय से छह किमी. दूर मरदरी गांव में ये लोग एमपीईबी के प्री मानसून मेंटीनेंस का काम कर रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब एक बजे तेज आंधी तूफान के साथ बारिश प्रारंभ हो गई। पानी में भींगने से बचने सातों ठेका श्रमिक एक पेड़ के नीचे छिप गए। बादलों में तेज गडग़ड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी और पलक झपकते ही सभी श्रमिक जमीन पर अचेत होकर गिर पड़े। घटना में करन सिंह पिता रामरतन गोंड (20), मुकेश बसोर पिता प्यारे लाल (23), अंकुर सिंह पिता डोमारी (30), मुकेश सिंह पिता गणेश सिंह (19) सभी निवासी उजान करकेली गंभीर रूप से अंदरूनी चोट आ गई। मौके पर ही इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन अन्य मनीष यादव पिता रोशन निवासी दुब्वार पाली, मोती सिंह पिता डोमारी तथा लालजी पिता समय लाल सिंह निवासी उजान घायल हुए हैं। इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की खबर लगते ही एंबुलेंस को मौके पर रवाना किया गया। एसडीओपी केके पांडेय, कविता तिवारी, टीआई वर्षा पटेल, एएसआई कोमल दीवान समेत कोतवाली टीम मौके पर पहुंची। मौका पंचनामा कर शव को अस्पताल भेजा गया है। दूसरी ओर गांव में एक साथ चार मौतों की खबर फैलते ही मौत का सन्नाटा छाया हुआ है। परिजनों का कहना है सुबह उमरिया से ठेकेदार के कहने पर वे लोग लॉक डाउन के बाद पहली बार काम पर लौटे थे। परिवार पालने की मजबूरी के चलते पहला दिन आखिरी साबित हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
इनका कहना है -
प्रथम दृष्टया घटना आकाशीय बिजली गिरने से प्रतीत हो रही है। चार युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। तीन का अस्पताल में उपचार जारी है। शवों को अस्पताल भेजकर मौत के कारणों की विवेचना की जा रही है।
केके पांडेय, एसडीओपी उमरिया।

Created On :   26 April 2020 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story