आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

Shepherd dies due to lightning
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहे की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

डिजिटल डेस्क उमरिया। जिले में आज शाम तेज बारिश व बादलों की गर्जना ने एक युवक की जान ले ली। बिजौरी निवासी स्वामित्र उर्फ गुड्डू यादव (30) जंगल में मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बिजली का जोरदार  झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य साथियों ने घटना की सूचना गांव में दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 
वर्षा से बचने पेड़ के नीचे छुपा था मृतक
पुलिस ने बताया बुधवार सुबह मृतक गुड्डू यादव पिता चतुराई निवासी करौंदीटोला बिजौरी जंगल मवेशी लेकर गया था। तभी शाम करीब 4.30 बजे अचानक तेज गर्जना और बारिश शुरू हो गई। भींगने से बचने युवक सरई पेड़ के नीचे छिप गया। इसी दौरान तेज चमक के साथ पेड़ में बिजली गिरी। सरई पेड़ बीच से अलग हो गया। गुड्डू को गाज का झटका लगते ही पेड़ के नीचे मरणासन हालत में पहुंच गया। गनीमत रही कि एक अन्य साथी व मवेशी वहीं से कुछ दूर छिपे हुए थे। दर्जनों मवेशी व दूसरे युवकों की जान बच गई। उसने घटना की सूचना गांव तक पहुंचाई। शाम को परिजन मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तब युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर लगते ही करौंदीटोला गांव में सन्नाटा छाया हुआ था।
 

Created On :   18 Sept 2019 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story