- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिखा का सुयश ने कक्षा बारहवीं में...
शिखा का सुयश ने कक्षा बारहवीं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा की नियमित कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी शिखा द्विवेदी पिता उमेश द्विवेदी द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में पहाडीखेरा संकुल में ९४.४ प्रतिशत यानि ५०० में ४७२ अंक अर्जित कर संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिखा द्विवेदी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य कामता प्रसाद शुक्ला, माता-पिता व उनके मामा रामशिरोमणि मिश्रा सहित शिक्षकों द्वारा शिखा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
तनु सोनी ने भी कक्षा बारहवीं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिले के शासकीय उत्कृष्ट आर.पी. हायर सेकेण्डरी विद्यालय पन्ना में कक्षा १२वीं की नियमित छात्रा कुमारी तनु सोनी पिता रमाशंकर सोनी निवासी शिवहरे कालोनी पुरूषोत्तमपुर द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित कक्षा १२वीं के परीक्षा परिणामों में गणित संकाय से ९२.८ प्रतिशत यानि ५०० से ४६४ अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। तनु की इस उपलब्धि पर उनके गुरूजनों, माता ललिता सोनी, पिता रमाशंकर सोनी, मामा मुकेश सोनी व छोटू सोनी और हरिशंकर पाण्डेय सहित लोगों द्वारा होनहार छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा तनु ने कहा कि मैंने यह उपलब्धि माता-पिता के आर्शीवाद से प्राप्त की है। मैं भविष्य में आईपीएस बनना चाहती हूं।
Created On :   2 May 2022 4:03 PM IST












