- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अतिथि शिक्षकों का शिवराज का दिवाली...
अतिथि शिक्षकों का शिवराज का दिवाली गिफ्ट,जल्द किए जाएंगे नियमित
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों का मंजूरी दी गई। सरकार ने अतिथि शिक्षकों दिवाली का गिफ्ट देते हुए नियमित करने का फैसला लिया है। सरकार के फैसले के तहत संविदा शिक्षकों की भर्ती में अतिथि विद्वानों को 25 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें 9 साल की आयु में छूट भी दी जाएगी। 3 सालों से अधिक पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसी की। मिश्रा ने बैठक में लिए गए अहम फैसलों के बारे में जानकारी दी। किसानों को लेकर सरकार ने अहम फैसला लेते हुए दलहन के उत्पादन में तत्काल भुगतान करने को मंजूरी दी गई। बैठक में ये भी तय किया गया कि औसत गुणवत्ता से एकम के अनाज की खरीदी को भी मान्य करते हुए किसानों को भुगतान किया जाएगा जिन समितियों में गड़बड़ियां हुई थी वहां जहां चलती रहेंगी।
कैबिनेट के अहम फैसले
- आज होने वाला 14 समूहों का प्रस्तुतीकरण अब 29 अक्टूबर को होगा
- रजिस्टार फर्म्स एंड सोसाइटी में 6 चौकीदार 6 फर्राश के पदों को निरंतर रखने का फैसला किया है
- सरकार ने 15000 मीट्रिक टन मूंग औसत गवत्या से कम की खरीदी थी, इसमें से समितियों ने कुछ मूंग को अपग्रेड कर भी लिया है
- गर्मी की फसलों की खरीदी का भुगतान दीपावली से पहले किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है
- सरकार ने जल संसाधन विभाग की 225 लघु सिंचाई योजनाओं के लिए 180 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। इस राशि से नहर बांध तालाब इन का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा
Created On :   17 Oct 2017 2:47 PM IST