अमेरिका में पिकनिक मनाएंगे सीएम शिवराज सिंह

Shivraj Singh Chauhan will celebrate annual picnic in America
अमेरिका में पिकनिक मनाएंगे सीएम शिवराज सिंह
अमेरिका में पिकनिक मनाएंगे सीएम शिवराज सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। किसान आंदोलन के कारण गत जून माह में विदेश यात्रा पर न जाने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले माह सितम्बर में अमेरिका यात्रा पर जाएंगे और वहां 17 सितम्बर को फ्रेण्डस आफ एमपी द्वारा आयोजित एनुअल पिकनिक में भाग लेंगे तथा लोगों से मिलेंगे। इसके लिये राज्य शासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

एनुअल पिकनिक न्यूजर्सी के प्रिंस्टोन कन्ट्री क्लब पिकनिक एरिया आफ मर्सर काउन्टी पार्क में आयोजित होगी। न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क ट्राइस्टेट एरिया में रहने वाले मध्यप्रदेश की साझी विरासत के परिवार यह पिकनिक मनाते हैं। इस पिकनिक में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट में रहने वाले वे परिवार भाग लेते हैं जो मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, देवास और अन्य शहरों के मूल निवासी हैं।

Created On :   26 Aug 2017 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story