MP में हिन्दी होगी प्रथम और अंग्रेजी सेकंड : शिवराज सिंह

Shivraj singh said Hindi language will first in MP and english second
MP में हिन्दी होगी प्रथम और अंग्रेजी सेकंड : शिवराज सिंह
MP में हिन्दी होगी प्रथम और अंग्रेजी सेकंड : शिवराज सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में जहां अंग्रेजी और हिन्दी का प्रयोग साथ में होना हो, वहां हिन्दी प्रथम भाषा और अंग्रेजी द्वितीय भाषा के रुप में प्रयुक्त की जाएगी। यह आदेश शुक्रवार को MP की शिवराज सरकार ने सभी विभागों के प्रमुख, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर तथा समस्त निगम/मंडल/आयोग को जारी कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से जारी इस आदेश में कहा गया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 12 सितंबर 2015 को भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के समापन के अवसर पर यह घोषणा की थी, जिसके परिपालन में यह आदेश जारी किया गया है।

Created On :   15 Sept 2017 7:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story