स्कूल की गंदगी से चक्कर खाकर गिर रही हैं छात्राएं

Sick girls from school, admitted to hospital
स्कूल की गंदगी से चक्कर खाकर गिर रही हैं छात्राएं
स्कूल की गंदगी से चक्कर खाकर गिर रही हैं छात्राएं

डिजिटल डेस्क, उमरिया। शहर की उत्कृष्ट उच्चतर और शासकीय कन्या स्कूल का दूषित वातावरण बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा है। परिसर में साफ पानी से लेकर सफाई, शौचालय और खस्ताहाल कमरे स्टूडेंट्स को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

शनिवार को बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूलों से कुछ बच्चियां हॉस्पिटल जांच के लिए पहुंची। उत्कृष्ट स्कूल में अध्यनरत स्टूडेंट्स ने चक्कर आने के साथ जी मचलाने की शिकायत बताई। हॉस्पिटल पहुंचने पर द्वितीय तल फीमेल वार्ड के पास, उसे भर्ती किया गया। इसी तरह कन्या स्कूल की तीन छात्राएं नीचे ओपीडी की चक्कर काटती नजर आईं, इन्हें वायरल फीवर की शिकायत थी। हालांकि दोनों ही घटनाओं में पीड़ित छात्राएं, संस्था प्रभारी के डर से कुछ बोलने को तैयार नहीं थी। लेकिन हॉस्पिटल में छात्राओं के पहुंचने से स्कूल प्रबंधन पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। छात्राओं को बिना किसी जिम्मेदार कर्मचारी के भर्ती कर छोड़ दिया गया। साल में स्टूडेंट्स के मेडिकल चैकअप को लेकर भी संशय है। औपचारिकता के नाम पर चंद स्कूलों में कागजी कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   20 Aug 2017 2:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story