- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बुलेरो-अल्टो की टक्कर में साईकिल...
बुलेरो-अल्टो की टक्कर में साईकिल सवार सहित छ: मृत, दो घायल
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । जिले के पहाडीखेरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरद्वाही मोड के पास बुलेरो व अल्टो कार की जोरदार टक्कर से साईकिल सवार सहित पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ०६ जून दिन सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे बुलेरो क्रमांक एमपी-१६-सीबी-३३५८ पहाडीखेरा तरफ से चित्रकूट जा रही थी। जहां हरद्वाही मोड के पास नैगुवां तरफ से आ रहे साईकिल सवार अमित गौड जो पहाडीखेरा आ रहा था उसे बेरहमी पूर्वक रौंदते हुए अल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्टो कार में सवार चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साईकिल सवार सहित पांच लोगों की मौत व तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतकों में ममता गुप्ता पति हरिशंकर गुप्ता उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर, सोनू उर्फ वीरेन्द्र गुप्ता पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र ३४ वर्ष निवासी चित्रकूट, हरिशंकर गुप्ता पिता मैयादीन गुप्ता उम्र ४० वर्ष निवासी मानिकपुर, विनय गुप्ता उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर, अमित गौड पिता राजबहादुर गौड उम्र १६ वर्ष निवासी ग्राम नैगुवां जिला पन्ना के निवासी थे। वहीं तीन घायल जोकि इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती थे उनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। साईकिल सवार अमित गौड जिसके घर में वैवाहिक कार्यक्रम था और वह बाल कटवाने पहाडीखेरा जा रहा था। जहां बुलेरो की ठोकर से उसकी मौका स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौकी पहाडीखेरा प्रभारी गिरिजा शंकर वाजपेयी द्वारा थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर को इसकी सूचना दी गई व हमराही पुलिस बल के साथ पहुंचकर अल्टो कार में सवार घायलों को निजी वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया व मृतकों को पीएम के लिए शव विच्छेदन गृह पन्ना लाया गया। इस ह्रदय विदारक घटना से पहाडीखेरा व क्षेत्र के ग्रामों में घटना को लेकर शोक फैला हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेरो वाहन के चालक की लापरवाही से ही यह घटना घटित हुई और घटना कारित करने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
Created On :   7 Jun 2022 2:48 PM IST