- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, 6...
कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, 6 डंपर जब्त
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:45 AM IST
कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, 6 डंपर जब्त
टीम डिजिटल, कटनी. नर्मदा से रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगने के बाद दूसरी नदियों खनन कारोबारियों की नजरें लग गई हैं. जुहला बायपास पर शनिवार की देर रात रेत का अवैध परिवहन करते ओवर लोड 6 डंपर जब्त किए गए. एसपी प्रमोद सोनकर ने वाहनों को जब्त कर कुठला थाने में खड़ा कराया.
जानकारी के अनुसार पुलिस को चेकिंग के दौरान डंपरों में रेत भरी होने का पता चला. जिसके बाद 6 डंपर पुलिस की नजर में आए. पड़ताल करने पर पता चला कि ये रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं. पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है.
Created On :   18 Jun 2017 1:20 PM IST
Next Story