- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मेरी पुत्री को दिल्ली में बेच दिया,...
मेरी पुत्री को दिल्ली में बेच दिया, पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही
प्रभारी मंत्री के सामने दहाड़ मारकर रो पड़ी पीडि़ता की मां, सौंपा आवेदन
डिजिटल डेस्क कटनी। प्रभारी मंत्री प्रियवृत सिंह जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ जैसे ही ऑडीटोरियम को लोकार्पण कर बाहर आए, एक महिला रोते हुए उनसे लिपट गई। उसने प्रभारी मंत्री से अपहरित पुत्री का पता लगवाने की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया, उसे दिल्ली में बेच दिया लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। महिला ने प्रभारी मंत्री ने आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की। प्रभारी मंत्री ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बड़वारा क्षेत्र की एक गांव की महिला ने प्रभारी मंत्री को दिए आवेदन में कहा कि उसके पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। गांव के ही कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया। जिसकी नामजद शिकायत बड़वारा थाने में की गई पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री ने तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उससे बात की, जिसमें बताया था कि उसे बेच दिया है। पुत्री का फोन आने के बाद मोबाइल नंबरों सहित शिकायत बड़वारा थाने में की फिर भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की।
इनका कहना है-
महिला की शिकायत मेरे संज्ञान में है, उस मामले की मैं स्वयं मानीटरिंग कर रहा हूं। महिला की शिकायत पर पूर्व से ही जांच चल रही है।
ललित कुमार शाक्यवार एसपी
Created On :   14 Feb 2020 2:31 PM IST