’स्पेशल हैण्डलूम एम्सपो-2020 गौहर महल में बेहतरीन उत्पादनों की खरीदी के 4 दिन शेष’

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
’स्पेशल हैण्डलूम एम्सपो-2020 गौहर महल में बेहतरीन उत्पादनों की खरीदी के 4 दिन शेष’

डिजिटल डेस्क, उमरिया। देश के 10 राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए हैण्डलूम के उत्पाद गौहर महल भोपाल में एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने में अब 4 दिन ही शेष है। 25 दिसम्बर से चलने वाले इस एक्सपो में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से आए श्री बाघचंद एवं श्री मनीष कुमार बताते हैं कि हिमाचल के स्टॉल पर कुल्लू शॉल, याकवूल, अंगूरावूल, पशमीना, लेमवूल, शिपवूल के हैण्डमेड उत्पाद उपलब्ध हैं। इसके साथ उत्तर प्रदेश के बनारस से आए श्री एहसान अंसारी ने बताया कि इस हैण्डलूम एक्सपो में भोपाल वासियों के लिए बनारस की बेहतरीन कॉटन सिल्क, टसर सिल्क, मूंगा सिल्क, खड्डी, हैण्डलूम कॉटन, कतार शिल्क तनछूई जमेवार, जमदानी और साड़ी-सूटस विशेष आकर्षक है। कोविड महामारी के चलते बुनकरों को आई समस्याओं के निराकरण के लिए देश-प्रदेश के बुनकरों को विपणन सहायता उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश शासन तथा म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल के श्मृगनयनी एम्पोरियमश् के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के गौहर महल में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। एकसपो में 10 राज्यों उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तराखण्ड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार के स्टॉल लगाये गये हैं। इस स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । कोविड-19 के मापदण्डों के अनुरूप नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही बुनकरों को मास्क पहनना एवं कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

Created On :   23 Dec 2020 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story