अब सायबर ट्रेजरी का उपयोग आम नागरिक भी कर सकेंगे

State Finance Department has issued order for using Cyber Treasury
अब सायबर ट्रेजरी का उपयोग आम नागरिक भी कर सकेंगे
अब सायबर ट्रेजरी का उपयोग आम नागरिक भी कर सकेंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अब प्रदेश के नागरिक भी कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से राज्य सरकार की सायबर ट्रेजरी का आनलाईन फ्री उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सायबर ट्रेजरी के माध्यम से दस हजार रुपए तक की राशि सरकारी खजाने में जमा हो सकेगी।

आदेश में कहा गया है कि शासकीय कोष में राशि जमा करने के लिए प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन कामन सर्विस सेंटर से जुड़े समस्त नागरिक सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी नागरिकों द्वारा डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट एमपी ट्रेजरी डाट ओआरजी पर सायबर कोषालय की सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। प्रदेश में स्थापित नागरिक सुविधा केंद्र में रुपए दस हजार रुपए की सीमा तक शासन के खाते में जमा होने वाली राशि नागरिकों से प्राप्त कर नागरिकों की ओर से, वेबसाईट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट एमपी ट्रेजरी डाट ओआरजी पर सायबर कोषालय में जमा कर सकेंगे। नागरिक सुविधा केंद्र इस हेतु सायबर कोषालय के पेमेंट गेट वे का ही उपयोग करेंगे तथा जमा राशि की रसीद का प्रिंट यानि चालान नागरिकों को उपलब्ध कराएंगे। रसीद पर एजेन्सी बैंक द्वारा जारी चालान पहचान संख्या यानि सीआईएन तथा सायबर कोषालय द्वारा प्रदत्त चालान संख्या दर्ज होगी।

आदेश में कहा गया है कि नागरिक सुविधा केंद्र द्वारा जारी उक्त रसीद तब तक, राशि के शासन के खाते में जमा होने का प्रमाण-पत्र नहीं होगी जब तक उस पर चालान संख्या दर्ज न हो। सीआईएन या चालान संख्या के आधार पर चालान की प्रति वेबसाईट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डाट एमपी ट्रेजरी डाट ओआरजी पर जाकर भी प्रिंट की जा सकेगी। 

इस मामले में जेके शर्मा (अपर संचालक कोष एवं लेखा मप्र) का कहना है कि "प्रदेश सरकार के विकासखण्ड स्तर तक करीब 26 हजार कामन सर्विस सेंटर हैं। अब इनके माध्यम से भी नागरिक सायबर ट्रेजरी का उपयोग कर शासन के खजाने में राशि जमा करा सकेंगे। कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से करों के भुगतान, बीमा, विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र आदि की सेवाएं उपलब्ध होती हैं जिनके लिए राशि जमा करना होती है। इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।"
-

Created On :   7 Dec 2017 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story