- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ स्टेट...
अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ स्टेट लेबल कॉम्पिटीशन !
डिजिटल डेस्क,उमरिया। स्टेट लेबल फुटबॉल व खो-खो कॉम्पिटीशन की अव्यवस्थाओं के बीच शुरूआत हुई। आलम ये रहा कि आधी रात तक कई टीमें अपना ठिकाना तलाशती रहीं। हॉस्टल में कुछ खिलाड़ियों में मच्छर व पंखों में खराब होने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं दिन में कुछ ऐसी भी टीम रहीं जो अपनी टीमों के बच्चों के ठहरने व भोजन व्यवस्था तलाशने में मशक्कत करती रहीं।
गौरतलब है कि अमर शहीद स्टेडियम में बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण ने प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। इस दौरान सिंह ने कहा कि इस बार भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उमरिया जिले में आयोजित हुई इसके लिए बेहतर प्रबंधन किए जाएं। खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए प्रदेश का गौरव बनें,लेकिन पूरे आयोजन में प्रबंध समिति का मॉनिटरिंग सिस्टम ध्वस्त दिखा। मामला कलेक्टर तक पहुंचने पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर दिन में ही क्लॉस ली।कलेक्टर माल सिंह ने कहा कि खेल बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देता है। राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने का मौका देता है।
अव्यवस्थाओं का आयोजन !
चार दिवसीय आयोजन में पहला दिन भारी अव्यवस्था के नाम रहा। आदिवासी छात्रावास में धार की खो-खो टीम की बालिकाओं ने बताया कि रात के अंधेरे में उनके कमरे का पंखा बंद था। पूरी रात मच्छर व गर्मी के बीच गुजारनी पड़ी। सिंगरौली रीवा संभाग की टीम में महिला ट्रेनर अपनी टीम के बच्चों को तलाशती रहीं। इंदौर से संभाग के खिलाड़ी तो बिना ड्रेस व जूते के पहुंचे। शहडोल से आई टीम ने बताया वे लोग रात 11 बजे तक भूखे प्यासे बस का इंतजार करते रहे। वाहन न मिलने पर पैदल छात्रावास तक आना पड़ा।
मामले में उमरिया कलेक्टर माल सिंह का कहना है कि मैंने मॉनिटरिंग के साथ व्यवस्था में जिम्मेदार अधिकारियों को लगाया था। पहले दिन कुछ समन्वय की कमी थी। निर्देश देते हुए व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। कमियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
Created On :   5 Sept 2017 12:30 PM IST