मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित

State level committee constituted under the chairmanship of Chief Secretary
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित
bhopal मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित

डिजिटल डेस्क, भोपाल । राज्य शासन ने प्रदेश में मजबूत गुणवत्तायुक्त पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के साधन के रूप में भारतीय मानकों के उपयोग को बढ़ावा देने तथा मानकों के निर्माण और उपयोग में राज्य की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करके उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा किए जाने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे।

समिति में सदस्य के रूप में सचिव/प्रमुख सचिव, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज,भोपाल के प्रमुख,फेडरेशन ऑफ इंण्डियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, भोपाल के प्रतिनिधि, कनफेडरेशन ऑफ इण्डियन इंडस्ट्री, भोपाल के प्रतिनिधि, आशा स्मिता फाउंडेशन, भोपाल के प्रतिनिधि, भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड बी.एच.ई.एल. के प्रतिनिधि, प्रबन्ध संचालक,मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम,भोपाल, सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, भोपाल (सी.आई.पी.ई.टी के प्रतिनिधि) मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रतिनिधि, भारतीय मानक ब्यूरो के क्षेत्रीय उप महानिदेशक होंगे एवं प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव सदस्य सचिव होंगे।

समिति नवीन भारतीय मानकों के निर्माण के लिए क्षेत्रों की पहचान, भारतीय मानकों के अनुपालन को लागू करने के लिए उत्पादों, प्रक्रियाओं और प्रणालियों की पहचान, भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन के उपाय तलाशना, मानकों के संबंध में उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करने के उपाय तलाशना एवं राज्य में एक मजबूत गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए काम करेगी।

 

 

Created On :   28 April 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story