चुनाव के समय आयोजित होगा राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव

State level Mogli Bal Utsav will be organized during the election
चुनाव के समय आयोजित होगा राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव
चुनाव के समय आयोजित होगा राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस साल विधानसभा आम चुनावों के समय राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का आयोजन होगा। यह आयोजन प्रदेश के चार अभ्यारण्यों में होगा। 1 व 2 दिसम्बर 2018 को बांधवगढ़ जिला उमरिया तथा कान्हा जिला मंडला तथा 7 व 8 दिसम्बर 2018 को मढ़ई जिला होशंगाबाद तथा पेंच जिला सिवनी में आयोजित होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय ने समय सारिणी जारी कर दी है।

राज्य स्तरीय मोगली उत्सव हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान प्राप्त कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग से एक-एक छात्र तथा एक-एक छात्रा का चयन किया जायेगा। किस जिले के छात्र-छात्रायें कौन से राष्ट्रीय अभ्यारण्य में राज्य स्तरीय आयोजन में सहभागिता करेंगे, इस हेतु लोक शिक्षण कार्यालय अलग से निर्देश जारी करेगा। 
मोगली उत्सव हेतु शाला स्तर पर 25 अगस्त 2018 से तथा जनशिक्षा केंद्र स्तर पर 7 सितम्बर 2018 से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड स्तर पर 24 सितम्बर 2018 को लिखित प्रश्न पत्र से स्पर्धा होगी। जिला स्तर पर 27 सितम्बर 2018 को प्रश्न मंच आयोजित किये जायेंगे।

इनका कहना है :
‘‘पहले सिर्फ सिवनी जिले के पेंच अभ्यारण्य में राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव आयोजित होता था परन्तु गत वर्ष से इसे अन्य अभ्यारण्यों में भी किया जा रहा है। यदि विधानसभा आम चुनावों के कारण अधिकारियों, शिक्षकों आदि की ड्यूटी लगने की समस्या आयेगी तो इस तिथि को बदल दिया जायेगा।’’
- धीरेन्द्र चतुर्वेदी, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण मप्र

Created On :   25 Aug 2018 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story