- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चोरी की कार व तीन बाइक बरामद -...
चोरी की कार व तीन बाइक बरामद - कैमोर व विजयराघवगढ़ क्षेत्रों से पार किए थे वाहन, दो बदमाश पकड़ाए
डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में चोरी की वारदातें लगातार इजाफे पर हैं। खास तौर पर वाहन चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है और पुलिस को चुनौती दे रहा है। कैमोर व विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की एक कार और तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। जानकारी अनुसार चार-पांच मार्च की दरम्यिानी रात कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही निवासी श्यामधर लोधी पिता चंद्रभान लोधी की कार क्रमांक एमपी 38 बीए 0169 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था।
वाहन मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के निर्देश पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी शिखा सोनी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अरविंद जैन ने टीम बनाकर पतासाजी में लगाया था। पुलिस द्वारा वाहन चोरों की पतासाजी के लिए सायबर सेल की मदद भी ली जा रही थी। इसी बीच सुराग मिलते ही पुलिस ने नीलेश सिंह गौंड़ पिता अर्जुन सिंह गौड़ (20) निवासी पडऱेही थाना कैमोर एवं सुरेश बर्मन पिता गनेशा (40) निवासी ग्राम कुसमा थाना विजयराघवगढ़ को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कार चोरी करने के अलावा विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम रजवारा से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एम 4456, ग्राम कुसमा से एक मोटर साइकिल और थाना बदेरा अंर्तगत ग्राम अजवाइन से दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 19 एमटी 9012 चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की कार व तीन मोटरसाइकिलें बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। खास बात यह थी कि कार मालिक श्यामाधार लोधी ने वाहन बरामद किए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का अभिनंदन किया और पुलिस टीम को पांच हजार रुपए की राशि ईनाम के रूप में देने का प्रस्ताव
रखा। वहीं एसपी ने भी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   13 March 2021 5:34 PM IST