अजब - निलंबित शिक्षक ने शासन से मांगी चोरी की इजाजत

Strange - Suspended teacher asked for permission to steal from the government
अजब - निलंबित शिक्षक ने शासन से मांगी चोरी की इजाजत
अजब - निलंबित शिक्षक ने शासन से मांगी चोरी की इजाजत

डिजिटल डेस्क कटनी । अजब-गजब कारनामें के लिए इस समय शिक्षक सबसे अधिक चर्चित हैं। ताजा मामला बड़वारा उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय का आया है। जहां पर निलंबित शिक्षक मनोज डोंगरे ने गुजारा भत्ता नहीं मिलने पर शासन और प्रशासन से शासकीय संपत्ति के चोरी की अनुमति मांगी है। शिकायत पत्र में शिक्षक ने लिखा है
कि निलंबन अवधि में उसे गुजारा भत्ता नहीं दिया गया। जिसके चलते वह पहले उधार लेकर काम चलाता रहा। अब तो लोग उधारी भी नहीं दे रहे हैं। उसके पास शासकीय संपत्ति की चोरी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है।
गुजारा भत्ता का हवाला
शिक्षक ने शिकायत पत्र में गुजारा भत्ता का हवाला दिया है। शिक्षक का कहना है कि बेकसूर होते हुए भी उन्हें दोषी ठहराया गया। नियमों के मुताबिक निलंबन अवधि में गुजारा भत्ता शिक्षा विभाग को दिया जाना था। इसके बावजूद फूटी कौड़ी नहीं मिली। पहले वह जमापूंजी से गुजारा किया। इसके बाद रिश्तेदारों के आगे हाथ फैलाया। बाद में उसने बाजार से भी उधारी लेकर काम चलाया। अब रुपए नहीं होने से सभी दरवाजे बंद हो गए हैं। इस स्थिति में शासकीय संपत्ति की चोरी अथवा उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।
आठ वर्ष से लापता
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार मनोज डोंगरे की जिले मेें संकुल बड़वारा में पदास्थापना हुई थी। इसके बाद शिक्षक बगैर किसी सूचना के आठ वर्ष से लापता रहे। शिक्षा विभाग ने जब छानबीन किया तो यह मामला सामने आया कि छतरपुर में रहने के दौरान शिक्षक ने कोई गैरकानूनी काम किया था। इस गैर कानूनी काम में न्यायालय ने सजा सुनाई थी। इसी को आधार मानते हुए डीईओ कार्यालय द्वारा शिक्षक को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।
इनका कहना है
 शिक्षक को किसी मामले में सजा हो चुकी है। जिसके चलते निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही प्रचलन में है।
 बी.बी.दुबे, डीईओ

Created On :   5 Dec 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story