पिता पर तानी बंदूक, बीच बचाव कर रहे भाई को लगे छर्रे

Stretched gun on father, brother rescued amidst shrapnel
 पिता पर तानी बंदूक, बीच बचाव कर रहे भाई को लगे छर्रे
 पिता पर तानी बंदूक, बीच बचाव कर रहे भाई को लगे छर्रे

डिजिटल डेस्क उमरिया । कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही में बंदूक से फायरिंग का मामला उजागर हुआ है। घटना में मनीष उर्फ बेटू बर्मन को छर्रे लगने से चोट आई है। पुलिस ने आरोपी ऋषि बर्मन को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार आरोपी ऋषि पिता श्यामलाल बर्मन (30) पीडि़त मनीष उर्फ बेटू पिता लोटन बर्मन (20) का चचेरा भाई है। मंगलवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे ऋषि भरमार बंदूक लेकर घर पहुंचा था। अपने पिता से विवाद करते हुए बार-बार बंदूक तान रहा था।  चचेरा भाई बीच बचाव कर रहा था इसी दौरान गोली चल गई जिससे मनीष को  कुछ छर्रे लग गए और वह घायल हो गया । घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया गया। वारदात की सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़कर हथियार बरामद कर लिया है।
 

Created On :   1 July 2020 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story