- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- गृह निर्माण समितियों में ठगी के...
गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में होगी कठोर कार्रवाई : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया
डिजिटल डेस्क, उमरिया। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग ने गृह निर्माण समितियों में ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। विभाग ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा। मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि गृह निर्माण समितियों में अपने खून-पसीने की कमाई से प्लॉट खरीदने वाले लोगों को प्लाट दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी। गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में शिकायत के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोई भी व्यक्ति उन्हें गृह निर्माण समितियों में ठगी के विरुद्ध शिकायत कर सकता है। ठगी के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा तथा ठगी करने वालों के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठगी के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं कि ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
Created On :   7 Dec 2020 2:06 PM IST