यूनिफार्म में नहीं पहुंचा स्टूडेंट, प्राचार्य ने दो घंटे तक मुर्गा बनने की दी सजा! बाल दिवस की घटना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
यूनिफार्म में नहीं पहुंचा स्टूडेंट, प्राचार्य ने दो घंटे तक मुर्गा बनने की दी सजा! बाल दिवस की घटना

डिजिटल डेस्क कटनी। बाल दिवस के दिन स्कूलों में शिक्षक को विद्यार्थियों के हित में समपर्ण से कार्य करने का संकल्प लेना था, वहीं बड़वारा उत्कृष्ट विद्यालय से एक शर्मशार तस्वीर ने शिक्षा के मंदिर में को चर्चाओं में ला दिया। दरअसल यहां पर एक विद्यार्थी गुरुवार को यूनिफार्म में नहीं पहुंचा था।
कार्यक्रम के दौरान शोर-शराबा करने पर प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थी को अपने कक्ष में भेजकर मुर्गा बनने को कहा। बच्चे की यह तस्वीर वॉयरल हो गई। जिसमें बच्चा मुर्गा बना हुआ है। मामला डीईओ के पास पहुंचा। जिन्होंने सक्षम अधिकारी से मामले की जांच कराने की बात कही है।
कार्यक्रम के दौरान शोर-शराबा
चाचा नेहरु के जन्म दिवस के अवसर पर बड़वारा उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक एक तरफ जहां बच्चों के हितों के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। वहीं प्राचार्य कक्ष में यह बालक मुर्गा बनकर यूनिफार्म पहन कर नहीं आने की सजा पता रहा। किसी शिक्षक ने यह फोटो खींचकर वॉयरल कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा करने का काम किया।
हर दूसरे माह शर्मनाक तस्वीर
जिले में हर दूसरे माह शर्मनाक तस्वीर से शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है। बड़वारा माध्यमिक स्कूल में अगस्त माह में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बच्चों के साथ मारपीट किया था। सोशल मीडिया में वीडियो वॉयरल होने पर इसकी गंूज बाल संरक्षण आयोग तक में पहुंची। जांच के बाद कर्मचारी को दोषी पाया गया और उसके ऊपर निलंबन की कार्यवाही की गई। इसके  बाद एक स्कूल में छात्रा की चोटी काटने का मामला भी छाया रहा। अब मुर्गा वाली तस्वीर से
शिक्षा विभाग फिर से कटघरे में है।
भाई ने कहा आरोप निराधार, स्कूल की बदनामी
इस संबंध में स्कूल में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्र शुभम गुप्ता से उसके भाई प्रिंस गुप्ता को मुर्गा बनाने के संबंध में सवाल-जवाब किया गया तो उसने कहा कि स्कूल की बदनामी करने के लिए यह कृत्य किया गया है। उसके भाई प्रिंस गुप्ता ने बताया कि प्राचार्य अपने कक्ष में जाने को कहे। कक्षा नवमीं में अध्ययनरत प्रिंस गुप्ता प्राचार्य कक्ष में रहा। उसी बीच कुछ लोग पहुंचकर मुर्गा बनवा दिए, और फोटो खींच लिए। छात्रा शुभम ने कहा कि प्राचार्य सभी छात्रों की अच्छी तरह से देख रेख करते हैं। यह घटना समझ से परे है। हालाकि अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पूरा पेचिदा है जांच के बाद ही वास्तविक तथ्य सामने आयेगा।
इनका कहना है
  कक्षा नवमीं में पढऩे वाला प्रिंस गुप्ता गुरुवार को यूनिफार्म पहनकर नहीं आया था। कार्यक्रम के दौरान वह हल्ला कर रहा था। इस संबंध में मेरे द्वारा प्राचार्य कक्ष में जाने को कहा। साथ ही मुर्गा बनने को कहा था, लेकिन वह वहां पर मुर्गा नहीं बना।  यहां पर शिक्षकों की शरारत रही कि उन्होंने छात्र को मुर्गा बनाते हुए उसकी फोटो खींच ली।
- जुगल चौरसिया, प्राचार्य  उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा
  बड़वारा उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र को मुर्गा बनाने वाली तस्वीर की जानकारी संज्ञान में आई है। इसकी जांच सक्षम अधिकारी से कराई जाएगी। जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
- बी.बी. दुबे, डीईओ जिला शिक्षा विभाग
 

Created On :   15 Nov 2019 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story