छात्रसंघ चुनाव: 30 को होगा मतदान और मतगणना

Students Elections: voting and counting will be on 30 october
छात्रसंघ चुनाव: 30 को होगा मतदान और मतगणना
छात्रसंघ चुनाव: 30 को होगा मतदान और मतगणना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लगभग दस वर्षों बाद कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव एक बार फिर से हो रहें हैं। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया है। छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। वोटिंग, वोट काउंटिग और रिजल्ट 30 अक्टूबर को होगी। सभी पदों पर छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट द्वारा विभिन्न कोर्ट प्रकरणों में जारी मार्गदर्शी सिद्धांत एवं लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं के आधार पर छात्रसंघ चुनाव की विस्तृत प्रक्रिया तैयार की है। चुनाव की प्रक्रिया 23 अक्टूबर को शुरु होगी तथा उसके साथ ही चरणबद्ध दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम एवं गतिविधियां निर्धारित की जाएंगी। 

इन पदों के लिए होंगे चुनाव

चुनाव प्रत्येक कक्षा के कक्षा प्रतिनिधि के लिए एवं प्रत्येक महाविद्यालय के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव के पदों के लिए होंगे। सभी पदों पर छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। 

कक्षा प्रतिनिधि का प्रत्यक्ष और कॉलेज प्रतिनिधियों के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से

चुनाव प्रक्रिया में सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कक्षा प्रतिनिधि का निर्वाचन करेंगे। निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधि महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी के विभिन्न पदों के लिए नामांकन भर सकेंगे एवं निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधि महाविद्यालय के पदाधिकारी के पदों के लिए मतदान करेंगे।  

 

Created On :   7 Oct 2017 11:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story