- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- खरीदी केन्द्रों के लिए अभी तक नहीं...
खरीदी केन्द्रों के लिए अभी तक नहीं मिले सर्वेयर - एसडीएम ने लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क कटनी । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए आधी-अधूरी तैयारी किसानों के लिए सिरदर्द बनेगी। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एसडीएम सपना त्रिपाठी ने खरीदी प्रभारियों प्रबंधकों ऑपरेटरों एवं खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम की बैठक ली । बैठक में एसडीएम सपना त्रिपाठी ने खरीदी प्रभारियों एवं प्रबंधकों को साफ निर्देश दिए कि किसानों को खरीदी में कहीं कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। धान उपार्जन के पश्चात धान की बोरियां केंद्र में व्यवस्थित होने चाहिए । उनकी स्टैकिंग लगी होनी चाहिए शासन द्वारा निर्धारित समस्त आदेशों का पालन एवं केंद्र में निश्चित की गई संपूर्ण सामग्री 2 दिसंबर के पहले उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक में एएफ ओ रविकांत ठाकुर के सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सर्वेयर की नहीं हुई व्यवस्था
एसडीएम ने नागरिक आपूर्ति निगम विभाग से पहुंचे कर्मचारी को फ टकार लगाते हुए जवाब मांगा कि 2 तारीख से खरीदी होना है इसके बावजूद सर्वेयर की व्यवस्था नहीं की गई है। पूर्व में हुए खरीदी का अभी तक लेबर भुगतान नहीं किया गया। जिस पर नाराजगी जताते हुए बोला कर्मचारियों से कहा गया कि बैठक में नॉन डीएमओ की उपस्थिति नहीं है। यह समझ से परे है।
कमीशन में की 6 रूपये की कटौती
खरीदी प्रभारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष शासन द्वारा निर्धारित कमीशन 15 रुपए देने का आदेश था लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 6 रुपए काटते हुए 9 रुपए का भुगतान किया गया है । जिस पर एसडीएम सपना त्रिपाठी ने नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ सहायक विनोद राठौर को निर्देश देते हुए कहा गया कि किसके आदेश से 6 रुपए की कटौती की गई है इसका आप लिखित में जवाब देंगे
ट्रांसपोर्टरों का मुद्दा उठा
इस बैठक में ट्रांसपोर्टरों द्वारा समय पर अनाज नहीं उठाने के साथ लोडिंग के लिए लेबर चार्ज नहीं देने का भी मुद्दा उठा। जिस पर एसडीएम ने कहा कि अगली बैठक में परिवहनकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। खरीदी केंद्रों में किसी प्रकार से ट्रकों में पैसा नहीं दिया जाएगा एवं समय पर धान का उठाव किया जाएगा। ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कहीं कोई बोरी नहीं घटनी चाहिए ऐसा होने पर ट्रांसपोर्टर से वसूली की जाएगी या कि उनका टेंडर निरस्त किया जाएगा
Created On :   28 Nov 2019 2:54 PM IST