- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बंदी की संदिग्ध मौत, छावनी बना...
बंदी की संदिग्ध मौत, छावनी बना अस्पताल, पिता ने लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, कटनी। जिला जेल कटनी में विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। बंदी की मौत को लेकर पुलिस और डॉक्टर के विरोधाभासी बयानों ने बंदी की मौत को संदिग्ध बना दिया है। वहीं मृतक शेख इमरान के पिता शेख याकूब ने जेल प्रशासन पर रुपयों के लिए प्रताड़ित एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। बंदी की मौत के बाद जिला अस्पताल में भारी भीड़ लग गई। एहतियात के तौर पर यहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
डेढ़ माह पहले कैमोर में हुए विवाद में मृतक इमरान खान उर्फ हेडन पिता शेख याकूब खान (25) भी आरोपी था। उसके सहित आठ आरोपियों के विरुद्ध कैमोर थाने में अपराध 100/18, धारा 147, 148,149, 452, 323, 324, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आठ आरोपियों में से चार को न्यायालय से जमानत पर रिहा किया जा चुका था। इमरान सहित चार आरोपी जेल में थे। बताया गया है कि इमरान की तबियत खराब होने पर सुबह सात बजे उसे जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के पहले ही मौत हो गई।
पिता ने लगाया रुपए वसूलने का आरोप-
मृतक के पिता याकूब खान ने जेल प्रशासन पर रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। उसने आरोपित किया कि जब वह अपने पुत्र से मिलने जेल जाता था तो उसके द्वारा बताया जाता था कि रुपए नहीं देने पर जेल में मारपीट की जाती है। याकूब के अनुसार वह दो-तीन बार रुपए दे चुका था। उसके पुत्र का इलाज भी चल रहा था और वह दवाई देने जेल जाता था। पिछले सोमवार को जब मिलने गया था तब भी उसने मारपीट करने की बात बताई थी।
न्यायिक जांच शुरू
विचाराधीन बंदी की मौत की सूचना पर न्यायिक जांच करने न्यायिक दंडाधिकारी विजय सोनकर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों के आग्रह पर पांच लोगों का मृतक का शव देखने की उन्होने अनुमति दी। जिस पर मृतक के पिता, भाई एवं दोस्तों ने पीएम हाउस में डेड बॉडी देखी।
छावनी बना अस्पताल
विचाराधीन बंदी की मौत को लेकर संभावित बवाल को देखते हुए जिला अस्पताल में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। शहर के सभी चारों थानों के अलावा रीठी, बरही, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा थानों से पुलिस बल को बुला लिया गया था। सीएसपी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कलेक्टर ने मस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं, नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पीएम कराया जा गया
Created On :   30 July 2018 5:11 PM IST