- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- नकली बीज पाए जाने पर तत्काल...
नकली बीज पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें
डिजिटल डेस्क, वर्धा। किसान ने बुआई किए बीज बोगस निकलने से उस किसान के संपूर्ण परिवार को इस का परिणाम भुगतना पड़ता है। इस कारण जिले में कहीं भी नकली बीज बेचे नहीं जाए, ऐसे बीज बिक्री होने का पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, एेसे निर्देश जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने दिए। जिलाधीश की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को खरीफ मौसम पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस समय उन्होंने यह निर्देश दिए। बैठक को मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल इंगले,आत्मा के प्रकल्प संचालक डॉ. विद्या मानकर, जिला उपनिबंधक एस. एल. भोसले, कृषि विकास अधिकारी अभयकुमार चव्हाण,
अग्रणी बैंक प्रबंधक वैभव लहाने, नाबार्ड के जिला व्यवस्थापक प्रवीण मुले सहित कृषि, सिंचाई, लघुसिंचाई, दुग्ध, मस्त्य व पशुसंवर्धन, बिजली विभाग आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
खरीफ मौसम में बोगस बीज बेचे जाने की आशंका रहने से कृषि विभाग की ओर से विशेष उड़न दस्ता तैयार किया गया है। इस में जिलास्तरीय एक तथा हर तहसील स्तर पर एक दस्ते का समावेश है। बोगस बीज बेचे जाने का पाए जाने पर संबंधित कंपनी व विक्रेता पर कार्रवाई की जाती है। जिले में 1 हजार 450 कृषि सामग्री बिक्री केंद्र होकर वर्ष में दो बार इन केंद्रों की जांच की जाती है। कृषि विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए सभी केंद्र विभाजित कर के दिए गए हैं।
खरीफ मौसम में 4 लाख 37 हजार हेक्टेअर क्षेत्र पर विविध फसलों की बुआई होने वाली है। इस में लिए सोयाबीन के लिए 1 लाख 42 हजार क्विंटल तथा अन्य फसलों के लिए 9 हजार 851 क्विंटल बीजो की आवश्यकता पड़ने वाली है। जिले को 90 हजार मीट्रिक टन खाद की आवश्यकता होकर मांग के अनुसार बीज व खाद उपलब्ध कराया जाएगा। खाद के 4 हजार 370 मीट्रिक टन बफर स्टॉक किया गया है।
खरीफ मौसम में खेती की सीमा पर खाद व बीज इस योजना अंतर्गत 4 हजार 300 किसानों को उनके खेत में खाद व बीज उपलब्ध करवाया जाने वाला है। इस वर्ष 1 हजार 170 करोड़ रुपए के फसल कर्ज वितरण का उद्देश्य होकर किसानों को समय में कर्ज वितरण किया जाए, पात्र किसानों को फसल कर्ज मिलना चाहिए, जिले में महाबीज बीजोत्पादन के लिए आपना क्षेत्र बढ़ाएं, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने दिए।
^ खरीफ मौसम के लिए जिला व तहसीलस्तर पर नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। बीज व खाद के बारे में प्राप्त शिकायतो को दर्ज कर उस पर समय रहते कार्रवाई की जाने वाली है। किसानो को बीज, खाद के बारे में कोई शिकायत होने पर उन्हो तने जिलास्तरीय शिकायत निवरण टोल फ्री क्रमांक पर शिकायत दर्ज कर सकते है।
Created On :   27 April 2022 7:15 PM IST