- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- यार्ड में खड़ा टेंकर रैक हुआ बैक,...
यार्ड में खड़ा टेंकर रैक हुआ बैक, तीन डिब्बे हुए बेपटरी, तीन सिग्रल हुए क्षतिग्रस्त
डिजिटल डेस्क कटनी। एनकेजे यार्ड में पिछले दो दिनों से खड़ा एल्युमीनियम लिक्विड से भरा रैक अचानक बैक हो गया। रैक देखते ही देखते तीन सिग्रल पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रैक ज्वाइंटर के पास रुक गया। इस घटना में तीन टेंकर पटरी से उतर गए। तेज धमाके के साथ हुए घटनाक्रम से यार्ड में काम कर रहे रेल कर्मियों में हड़कंप का माहौल बन गया था। साइड लाइन होने के कारण किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बुधवार शाम लगभग चार बजे हुई घटना से सी-केबिन के आसपास के सिग्रल ने काम करना बंद कर दिया था। आनन फानन इस घटना की जानकारी रेल कर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों सहित आरपीएफ को दी गई। इस दौरान बिलासपुर एवं सिंगरौली ट्रैक पर एहतियात के तौर पर लगभग एक घंटे रेल यातायात को दूसरे ट्रैक से निकाला गया। जानकारी के अनुसार एनकेजे सी-केबिन के पास साईड लाईन में टेंकरों का रैक दो दिनों से खड़ा था। रैक बैक होने से सी केबिन के पास साइड लाइन के तीन पोल, सिग्रल एवं केबिल तथा ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक प्रिंस विक्रम, परिचालन टीम एवं आरपीएफ की मौजूदगी में बेपटरी टैंकरों को बाजू से गुजर रहे ट्रैक से अलग कराने की कवायद शुृरु की गई।
सिग्रल लार्ईन में सुधार
जानकारी अनुसार रैक बैक होने से सिग्रल पोल एवं केबिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। एसएंड टी दल द्वारा उसमें सुधार ्रशुरु कराया गया था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच शुरु कर दी गई है।
इनका कहना है
टैंकरों का रैक दो दिन से खड़ा था। बुधवार अपरांह वह रोल बैक हुआ है। सिग्रल पोल, केबल एवं टै्रक क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की जांच कराई जाएगी।
-प्रिस विक्रम, क्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे
Created On :   3 Feb 2021 10:51 PM IST