- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- छेडख़ानी का आरोपी शिक्षक पहुंचा...
छेडख़ानी का आरोपी शिक्षक पहुंचा सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर और गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने के आरोपी शिक्षक लालमन चौधरी पुत्र चुनबादा चौधरी 55 वर्ष, को पुलिस ने सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ 9वीं कक्षा की छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि डेढ़ माह पहले शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षक के द्वारा अश्लील हरकत की गई और रोकने पर डराया-धमकाया गया, जिससे घबराकर पीडि़ता ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। परिजनों की काफी कोशिश और समझाइश के बाद जब नाबालिग ने अपने साथ हुई अश्लील हरकत की जानकारी दी, तब जाकर 11 दिसंबर को मामला थाने पहुंचा, जहां धारा 354, 506 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 6/7 का अपराध दर्ज कर कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया गया था।
Created On :   13 Dec 2022 3:18 PM IST