- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पति की स्मृति में शिक्षिका ने स्कूल...
पति की स्मृति में शिक्षिका ने स्कूल के लिए दान कर दी बेशकीमती जमीन
डिजिटल डेस्क कटनी । गांव के बच्चे पढ़- लिखकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करें। इसके लिए शिक्षका ने पति स्व. पंडित आजाद तिवारी की स्मृति में बेशकीमती जमीन दान कर दी। बड़वारा विकास खंड के विलायतकला में 150 विद्यार्थियों के लिए स्कूल भवन बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। एक करोड की लागत से तैयार हो रहे भवन के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसी शिक्षण सत्र में स्कूल भवन बन कर तैयार हो जाएगा।
नहीं थी सरकारी भूमि
विलायत कला में स्कूल भवन बनाने की मंजूरी तो शासन से मिल गई थी। लेकिन सरकारी भूमि नहीं होने के कारण भवन का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। महिला प्रतिभा तिवारी जो स्वयं ही उसी स्कूल में शिक्षका रही। भूमि दान का मन बनाकर अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी दीं। सदस्यों ने भी हामी भरकर शिक्षा की रोशनी में स्व. पंडित आजाद तिवारी के नाम पर दो हजार स्क्वायर मीटर जमीन दान कर दिया।
अन्य जमीनों का त्याग
यहां पर आवश्यकता से जब जमीन कम पड़ी तब विलायत कला के इस तिवारी परिवार ने अन्य जगह की अपनी जमीन को भी समर्पित कर दिया। दरअसल स्कूल भवन बनाने के लिए कम से कम दो हजार स्क्वायर मीटर जमीन की आवश्यकता रही। जिसमें कुछ रकबा घट रहा था। इसके लिए तिवारी परिवार सामने आया। ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी जमीन ली और इसके एवज में अन्य जगह पर उसी ग्रामीण को दुगनी जमीन दी।
मिडिल स्कूल भवन में पढ़ाई
वर्तमान समय में हाई स्कूल में अध्ययनरत 150 विद्यार्थियों की पढ़ाई मिडिल स्कूल के करीब तीन कमरों में हो रही है। जगह की कमी के कारण बच्चों और स्टाफ को कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ता है। भवन बन जाने से यह कमी दूरी होगी।
इनका कहना है
विलायत कला में हाई स्कूल भवन बनाने का काम दान की भूमि में किया जा रहा है। स्व. पंडित आजाद तिवारी की स्मृति में उनके परिवार ने यह जमीन दान दी है। स्कूल का नाम स्व. पंडित आजाद तिवारी के नाम से किए जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर प्रचलन में है।
- अभय जैन, एपीसी रमसा कटनी
Created On :   3 Feb 2020 3:21 PM IST