टीचर फर्जी सिम से करता था फोन पर लड़की से अश्लील बाते, पकड़ा

teacher talked obscenely with fake sim to a girl
टीचर फर्जी सिम से करता था फोन पर लड़की से अश्लील बाते, पकड़ा
टीचर फर्जी सिम से करता था फोन पर लड़की से अश्लील बाते, पकड़ा

 डिजिटल डेस्क उमरिया । मास्साब को 19 वर्षीय युवती से फोन पर अश्लील बातें करना भारी पड़ गया। महीनेभर की जांच के बाद पुलिस ने आखिरकार फर्जी सिम उपयोगकर्ता को  पकड़ा। घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया 19 वर्षीय युवती ने पिछले माह एक मोबाइल नंबर से बिना नाम बताये अश्लील बाते करने की शिकायत आई थी। प्रकरण को जांच में लेकर नंबर की लोकेशन सर्च की गई। जांच में पता चला आरोपी एक बार बात कर चालाकी से उस नंबर को बंद कर देता था। फिर अगली बार अलग लोकेशन से दोबारा बातें करता था। ब-मुश्किल साइबर सेल ने उसका नंबर ट्रेस कर आरोपी की पहचान की। पूछताछ में जगत नारायण पिता नत्थू लाल सोनी निवासी कौडिय़ा के रूप में उसकी पहचान हुई। बताया गया आरोपी पेशे से शिक्षक है। इसके पहले भी उसके आचरण पर सवाल उठाते हुए शिकायत की जा चुकी है। जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 354 बी, ताहि सूचना प्रति अधि. 2008 की धारा 67 की तहत गिरफ्तार न्यायालय पेश किया है। फरियादी युवती आरोपी की रिश्ते में भाभी की संबंधी जन भी लगती थी।
इनका कहना है
आरोपी लगातार फोन में बात कर अपनी लोकेशन बदल देता था।  मोबाइल सिम भी दूसरे के नाम से पंजीकृत मिली है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल की जांच के दौरान आरोपी का पता चला। अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है।
अनूप सिंह, थाना प्रभारी चंदिया।
घर से नहाने गई महिला की मौत- कोतवाली थाना के पिपरिया गांव में 44 वर्षीय महिला नाले में स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गई। घटना में महिला नदी घाट के पत्थर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक उसे मदद मिल पाती, सिर में गंभीर चोट के चलते उसकी जान जा चुकी थी।
पुलिस जानकारी अनुसार मृतिका जानकी पति रामकिशोर कोल दिनभर गुरुवार को साफ-सफाई कार्य में लगी थी। शाम को फुर्सत होकर घर के पास नाले में नहाने गई हुई थी। जैसे ही घाट में पहुंची अचानक पांव फिसला और अनियंत्रित होकर सिर के बल पत्थर में गिर गई। महिला के बायें तरफ ज्यादा चोट आ गई। मौके पर खून की धार लग गई। जानकारी मिलने पर महिला का पति वहां पहुंचा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

 

Created On :   14 Oct 2017 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story