जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मावे, मिठाइयों सहित अन्य उत्पादों के एक दर्जन सैम्पल लिए

Teams of food campaign inspectors took a dozen samples of mawa, sweets and other products from various establishments
जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मावे, मिठाइयों सहित अन्य उत्पादों के एक दर्जन सैम्पल लिए
जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मावे, मिठाइयों सहित अन्य उत्पादों के एक दर्जन सैम्पल लिए

डिजिटल डेस्क, जयपुर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मावे, मिठाइयों सहित अन्य उत्पादों के एक दर्जन सैम्पल लिए, त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 14 नवम्बर तक चलाए जा रहे ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के दूसरे दिन खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मावे, मिठाइयों एवं अन्य उत्पादों के एक दर्जन सैम्पल लिए। मंगलवार को प्रथम टीम ने स्टेशन रोड स्थित फर्म मैसर्स रावत मिष्ठान भंडार से काजू कतली और मावे का सैम्पल लिया। बाइस गोदाम इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित सोढानी स्वीट्स से भी मावा एवं मिल्क केक का सैम्पल लिया गया। गोपालपुरा पुलिया के पास हिम्मत नगर स्थित मैसर्स सांवरिया स्वीट्स से गुलाब जामुन एवं मावे के सैम्पल लिए गए। अर्जुन नगर फाटक जयपुर स्थित मैसर्स यादव ट्रेडिंग कंपनी से नारियल गोले का सैंपल लिया गया। द्वितीय टीम ने मानसरोवर स्थित स्वर्ण पथ मैसर्स के डीजे पनीर हाउस से पनीर का नमूना लिया एवं रीको एरिया मानसरोवर से मैसर्स गो संवर्धन समिति, गोरस भंडार से घी का नमूना लिया गया। न्यू सांगानेर रोड फ्लाई ओवर के पास कन्हैयालाल हलवाई के यहां से कलाकंद और मावा मिठाई के नमूने लिए गए। इसके अलावा बस्सी के रीको इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित लोटस डेयरी में डबल टोंड दूध, टोंड मिल्क एवं घी के नमूने लिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं अभियान के प्रभारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए चार टीमों का गठन किया है। साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है। यह समिति जांच दलों द्वारा की गई कार्यवाही, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी।

Created On :   28 Oct 2020 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story