- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मेडिकल स्टूडेंट्स के बाल खींचना...
मेडिकल स्टूडेंट्स के बाल खींचना बर्बरतापूर्ण कार्रवाई : अजय सिंह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सरकार में अपना हक मांगने पर मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ जो बर्बर व्यवहार हुआ है वह द्वापर के मामा राज की याद दिला रहा है। उन्होंने कहा कि आरकेडीएफ की यह स्टूडेंट्स पिछले एक माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्हें न्याय देने की बजाए शिवराज सरकार उनके साथ बर्बरता कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सरकार अब जनहित के मुद्दों पर गूंगी-बहरी हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि कल मेडिकल की स्टूडेंट्स के साथ राज्य मंत्रालय के सामने पुलिस ने जो किया उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। अजय सिंह ने कहा कि अपने को मामा कहने वाले शिवराज सिंह चौहान भारतीय संस्कृति और संस्कार का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं, जिसमें भांजे और भांजियों को कितना महत्व दिया गया है। अजय सिंह ने कहा कि वोट के लिए बनाए गए रिश्तों की पोल इस प्रदेश के शीर्षस्थ शासन तंत्र के मुख्यालय के सामने खुल गई, जब प्रवेश के लिए भटक रहे छात्र अपनी व्यथा लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। वहां इन स्टूडेंट्स के साथ जो वाक्या हुआ वह शर्मसार करने वाला है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि वे इन बच्चों के साथ चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री से भी मिले थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और एमसीआई की एनओसी मिलने के बाद भी यह सरकार गूंगी-बहरी होकर बैठी है। एक और मुख्यमंत्री मेधावी छात्र-छात्रा योजना, लेपटाप, स्मार्ट फोन, उच्च शिक्षा के लिए फीस भरने की बात करते हैं, दूसरी ओर जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए उनकी सरकार के सामने नाक रगड़ रहे, उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। अजय सिंह ने कहा कि यही इस सरकार का दोगलापन है जो कहती कुछ है और करती कुछ है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंहने शिवराज सरकार को चेताते हुए कहा कि वे समय रहते मेडिकल स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करे, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
Created On :   20 Jan 2018 7:34 PM IST