- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गिरफ्तार करने गए उपनिरीक्षक पर...
गिरफ्तार करने गए उपनिरीक्षक पर आरोपी ने चला दी गोली
डिजिटल डेस्क कटनी । शातिर अपराधी को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम लेकर गए बहोरीबंद उपनिरीक्षक पर बदमाश ने गोली चला दी और भाग निकला। हालाकि गोली उपनिरीक्षक को नहीं लगी लेकिन इस घटना ने अपराधियों के बुलंद हौसलों की बानगी से साक्षात्कार करा दिया है। पुलिस द्वारा कट्टे से फायर करने वाले आरोपी व उसके साथी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद हरकत में आई थी पुलिस
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर द्वारा बहोरीबंद पुलिस को सूचना दी गई थी कि क्षेत्र का शातिर अपराधी जुल्फीकार पिता हबीब खान अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बहोरीबंद की तरफ आ रहा है। थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और मार्गदर्शन मिलने के बाद टीम गठित करके अपराधी को पकडऩे के लिए भेजा।
देशी कट्टे से की फायरिंग, बाल-बाल बचे उपनिरीक्षक
उपनिरीक्षक गणेश प्रसाद शुक्ला टीम के साथ सलैया फाटक के समीप स्थित घाट पर पहुंचे और अपराधी का इंतजार करने लगे। रात लगभग सवा बारह बजे जुल्फीकार अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर दमोह की ओर से आते दिखा जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसी बीच आरोपी ने देशी कट्टे से फायर कर दिया जिसमें उपनिरीक्षक बाल-बाल बच गए। जब तक पुलिस दल संभल पाता और उसे पकड़ पाता तब तक गोली चलाने वाला आरोपी वहां से भाग निकला।
आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस के दल ने उसका काफी दूर तक पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह चकमा देने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार जुल्फीकार चोर गिरोह का सरगना है जो अपने साथियों की मदद से दमोह, कटनी, होशंगाबाद सहित कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अपराधी के कुछ साथियों के कटनी में होने का संदेह भी पुलिस द्वारा व्यक्त किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ते
Created On :   19 Jan 2018 1:51 PM IST