अकीदत से मनाया गया नौगजा शाह का उर्स, जायरीनों ने लगाई बाबा के दर पर हाजिरी

The annual Urs of Hazrat Nugja Shah Danta Rahmatullah concluded
अकीदत से मनाया गया नौगजा शाह का उर्स, जायरीनों ने लगाई बाबा के दर पर हाजिरी
अकीदत से मनाया गया नौगजा शाह का उर्स, जायरीनों ने लगाई बाबा के दर पर हाजिरी

डिजिटल डेस्क चंदिया/उमरिया । जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलो मीटर की दूरी पर स्थिति चंदिया नगर में हर वर्षों की भांती इस वर्ष भी हजरत नौगजा शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह के आसताने मे 11, 12  व 13 मई को सालाना उर्स संपन्न हुआ। आखिर दिन हजारों की संख्या में जायरीनों का जत्था नौगजा पहुंचा। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया तय कार्यक्रम अनुसार 11 मई को चादर व संदल को पठानी मोहल्ला में स्थित हजरत रुहल्लाह शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह के आसताने से लेकर बस्ती का गश्त हुई। हजरत नौगजा शाह दाता के आसताने मे पहुंच कर पूरे दसतूर के साथ चादर व संदल का पेश किया गया।

उसके बाद इसी दिन कब्वाल जुबैर सुल्तानी के द्वारा शानदार कब्वाली पेश की गई। 12 मई को कव्बाल सुल्तान नाजा व रीना परवीन वारसी एवं 13 तारीख को होने वाली कव्वाली मे अजीम नाजा की तबियत खराब हो जाने के कारण उनके स्थान पर छोटा सरफराज चिस्ती एवं अनीश नवाब ने कव्वाली का शानदार प्रोग्राम पेश किया गया। उर्स परिसर में आने वाले जाएरीनो के लिए बैठक व्यवस्था, पीने के पानी, चिकित्सा व शाति व व्यवस्था हेतु पुख्ता व्यवस्था की गई। तीन दिवसीय उर्स में मध्यप्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेश के कोने-कोने से जाएरीनो के द्वारा शिरकत की गई। 

उर्स कार्यक्रम के दौरान शहडोल सांसद ज्ञान सिंह,  फुंदे लाल मार्को, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, भाजपा नेता अरविंद चतुर्वेदी, रामनारायण पयासी, आसुतोष अग्रवाल, चंद्रप्रकाश दुबे, कटनी से तनबीर खान, मेंहदी हसन व मो. अली शहडोल ने भी शिरकत की। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर पर्याप्त बल तैनात किए थे। कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।हजरत नौगजा शाह दाता के आसताने मे पहुंच कर पूरे दसतूर के साथ चादर व संदल का पेश किया गया। इसके लिये जिला प्रशासन कलेक्टर माल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव,  सभी विभाग प्रमुखो का नौगजा कमेटी ने सहयोग के लिये आभार प्रकट किया है।

 

Created On :   15 May 2018 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story