- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कार चालक ने मचाया कोहराम - ऑटो को...
कार चालक ने मचाया कोहराम - ऑटो को टक्कर मारने के बाद फल ठेला पलटाया
डिजिटल डेस्क कटनी । बेलगाम कार ने गर्ग चौराहे में कोहराम मचा दिया। आटो में टक्कर मारी उसके बाद महिला दुर्घटना का शिकार होने से बची। इसके बाद कार ने फल ठेले में टक्कर मारकर उसे पलटा दिया। इस घटना से अन्य राहगीर बाल बाल बचे। नशे में धुत चालक को लहराते हुए कार चलाते हुए देखकर लोगों ने उसे रोका और आवभगत करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे कार क्रमांक एमपी 15 बीए 3865 ने गर्ग चौराहे में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया। चालक नशे में धुत था और जैसे ही चौराहे के समीप पहुंचा तो सडक़ के किनारे खड़ी आटो में टक्कर मार दी। उसके बाद लहराती हुई कार की चपेट में आने से राहगीर महिला बच गई लेकिन थोड़ी आगे जाकर अनियंत्रित कार ने सडक़ के किनारे फल के ठेले को टक्कर मार दी जिस दौरान फल विक्रेता तो बाल बाल बच गया लेकिन उसके फल और ठेला नष्ट हो गए। लोगों ने कार को रोका और चालक को नीचे उतार कर उसकी आवभगत कर दी। गर्ग चौराहे में बवाल होने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेने के साथ ही कार को जब्त कर थाने ले गई।
चौराहे से गायब थे पुलिस कर्मी
उल्लेखनीय है कि त्यौहार के मौके पर भी गर्ग चौराहा जो व्यस्ततम चौराहे में गिना जाता है यहां एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण रोड संकीर्ण होने के बाद आवागमन बाधित होता है ऊपर से त्यौहार के कारण भीड़ अधिक होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यहां आवागमन नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती न होना व्यवस्था पर सवालिया निशान है।
Created On :   22 Aug 2020 6:34 PM IST